Nassau County International Cricket Stadium

Nassau County International Cricket Stadium Pitch Report in Hindi

Winexch

Nassau County International Cricket Stadium: अमेरिका पहली बार ICC क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। जिसके लिए अमेरिका ने न्यू यॉर्क के नासाऊ में एक बहुत ही शानदार क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया है। इस मैदान का नाम है नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम। आपको बता दे की इस मैदान की क्रिकेट पिच एक ड्रॉप इन पिच है। यह ड्रॉप इन पिच Australia के Adelaide में बनी है और वहाँ से इस विकेट को इस स्टेडियम में लगाया गया है। तो आइये जानते हैं कि इस इस पिच का मिजाज क्या रहने वाला है।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Nassau County International Cricket Stadium

LocationNew York, UAS
Capacity34000
FloodlightsYes
Pitch ConditionBowling
Pitch Good ForPacers
WeatherRainy

नासाऊ काउंटी ग्राउंड की पिच कैसी है?

Nassau Cricket Stadium Pitch Report: न्यू यॉर्क के नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम (New York Cricket Stadium Pitch Report) की पिच ड्रॉप इन पिच है जिसे अभी कुछ महीने पहले ही लगाया गया है। जिसके चलते पिच पर ज्यादा क्रिकेट मैच नहीं खेले गए है। जिसके कारण इस पिच में स्विंग, रफ़्तार और उछाल बहुत ही अधिक है। जिसका उदाहरण हमने वार्म-उप के मैचों में देखा ही है। यह पिच पूरी तरह से गेंदबाजों के लिए बनी हुई है। इस विकेट पर तेज गेंदबाज संग स्पिनर्स को भी मदद मिल रही है। जिसके चलते इस पिच पर बल्लेबाज लगातार संघर्ष करते नजर आ रहे है।

पिछले मुकाबलों के रिकार्ड्स के आधार पर इस विकेट पर तेज गेंदबाज ज्यादा असरदार साबित हो सकते है। इसके साथ ही मैदान की लम्बी बॉउंड्री होने का फायदा स्पिनर्स उठा सकते है। अगर इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाना है तो उन्हें नई गेंद से संभल कर खेलना होगा। एक बार विकेट पर सेट हो जाने के बाद बल्लेबाज खुलकर शार्ट खेल सकते है।

Also Read: Grand Prairie Stadium Dallas Pitch Report in Hindi

Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Winexch