Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!

IPL 2023 New Rule: क्या है ‘इंपैक्ट प्लेयर’ नियम? आईपीएल में टीमें कैसे करेंगी इसका इस्तेमाल जानें इंपैक्ट प्लेयर रूल से कितना पड़ेगा प्रभाव

IPL 2023 Rules Changed by BCCI: आईपीएल 2023 में इस बार बहुत से नए नियम लागू हुए है। इसके लिए टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बार का आईपीएल पूरी तरह से नया होगा। बीसीसीआई ने कई नियमों में बदलाव किया है। आइए जानते है आखिर क्या है ‘इंपैक्ट प्लेयर’ नियम? आईपीएल में टीमें कैसे करेंगी इसका इस्तेमाल।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

इस बार आईपीएल के मुकावबले में दोनों टीमों के कप्तान दो अलग-अलग टीम शीट के साथ टॉस के लिए मैदान पर आएंगे और टॉस के बाद अपनी अंतिम प्लेइंग इलेवन सौंपेंगे। यह आईपीएल की खेल नियमों के महत्वपूर्ण बदलावों में से एक है। वहीं, विकेटकीपर की गलत हरकत करने पर गेंद को डेड बॉल और पांच पेनल्टी रन दिए जाएंगे।

टॉस के बाद बदल सकते हैं टीम

टॉस होने के बाद प्रत्येक टीम प्लेइंग इलेवन के अलावा पांच सब्सीट्यूट खिलाड़ियों की लिस्ट देगी। लेकिन टीमों के लिए असली काम इम्पैक्ट प्लेयर का पूरा उपयोग करना है। टीमें पारी का 14वां ओवर शुरू होने से पहले इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर टीमें पहली पारी में इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं तो उन्हें बदलने का प्रावधान है। टीम चाहे वे बल्लेबाजी या गेंदबाजी करे, वह अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। इससे टीमें अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में पिच के अनुसार बदलाव कर सकते हैं।

आईपीएल में अन्य बदलाव

  • आवंटित समय में पूरा नहीं किए गए प्रत्येक ओवर के लिए 30-यार्ड सर्कल के बाहर केवल चार क्षेत्ररक्षकों की ओवर-रेट पेनल्टी।
  • विकेटकीपर की गलत हरकत के परिणामस्वरूप डेड बॉल और पांच पेनल्टी रन होंगे।
  • एक फील्डर द्वारा अनुचित हरकत का परिणाम डेड बॉल और पांच पेनल्टी रन होंगे।
  • बता दें कि, टॉस के बाद टीमों को अपने XI की घोषणा करने का यह नियम SA20 लीग में बनाया था। SA20 की तरह ही अब आईपीएल में भी इस नियम को लागू किया जाएगा। SA20 लीग में टीमों ने टॉस के बाद अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा करने से पहले टीम शीट पर 13 नाम रखे। SA20 टूर्नामेंट के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने तब कहा था कि इस कदम को ” टॉस के प्रभाव को कम करने ” के लिए डिजाइन किया गया था और परिस्थितियों के आधार पर एक समान खेल मैदान की अनुमति दी गई थी।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Leave a Comment

Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!