MI vs SRH Pitch Report Hindi Today: मुंबई इंडियंस आज अपने घर में इस सीजन का तीसरा होम मुकाबला खेले जा रही है। यह मुकाबला SRH के साथ होने वाला है। यह मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आज के मैच में वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों को एक बार फिर से हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
MI vs SRH Today IPL Match: आईपीएल 2025 के हाई-स्कोरिंग वाले मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला है। यह मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई अब तक खेले गए 6 मैचों में केवल 2 मुकाबलों में जीत दर्ज कर पाई है, दूसरी ओर, कमिंग्स की सनराइजर्स हैदराबाद जिसने सीजन की शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। टीम ने अब तक खेले 6 मैचों में केवल 2 में जीत दर्ज की है।
MI vs SRH Pitch Report Hindi Today
वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है। लाल मिट्टी और छोटी बाउंड्री के कारण इस पिच पर हर मुकाबला हाई-स्कोरिंग वाला होता है। आज के मैच में एक बार फिर से दर्शकों को एक हाईवोल्टेज वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है। आपको बता दे की इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को उछाल मिलता है जिसका फ़ायदा वो शुरुआती ओवर्स में उठा सकते है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी क्योंकि दूसरी पारी में ओस गिरने की संभावना है। ऐसे में दोनों टीमों की ओर से 200 से ज्यादा रन बन सकते हैं।
वानखेड़े में खेला गया पिछला मुकाबला एक हाई-स्कोरिंग वाला था। इस मुकाबले में 40 ओवर्स में कुल 430 रन बने थे। आज के मैच में भी बल्लेबाज एक बार फिर से गेंदबाजों पर हावी हो सकते है।

मौसम पर क्या है अपडेट?
MI vs SRH March Weather Report: मौसम विभाग के अनुसार, मैच की शुरुआत में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अंत तक 27 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। खेल के दौरान आर्द्रता 36% से 57% के बीच रहने की उम्मीद है। आसमान साफ रहेगा और बारिश की संभावना न के बराबर है।