Skip to content

Wankhede Stadium Pitch Report: वानखेड़े स्टेडियम मुंबई पिच रिपोर्ट हिंदी, जानें यहां गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलती है सबसे ज्यादा मदद

Wankhede Stadium Pitch Report: वानखेडे स्टेडियम मुंबई में सात अलग-अलग स्टैंड हैं – सुनील गावस्कर स्टैंड, नॉर्थ स्टैंड, विजय मर्चेंट स्टैंड, सचिन तेंदुलकर स्टैंड, एमसीए पवेलियन, दिवेचा पवेलियन और गरवारे पवेलियन।

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम कि पिच का हाल जानेंगे। तो आइए जानते हैं कैसी है वानखेड़े स्टेडियम की पिच (Wankhede Pitch Report)।

Wankhede Stadium, Mumbai

Opened1974
Capacity33,000
EndsGarware Pavilion End, Tata End
CuratorSudhir Naik

वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Wankhede Stadium Mumbai pitch report in Hindi)

Wankhede Stadium Pitch Report 2023: अगर हम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) की पिच की बात करे तो आपको बता दे की यहां की पिच लाल मिट्टी की बनी होती है। वानखेड़े की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रही है। जिसके चलते इस पिच पर हाई-स्कोरिंग मैच अक्सर देखने को मिलते हैं। हालांकि, वानखेड़े स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी की होने के कारण यह विकेट को काफी कठोर बनाती है जिससे तेज गेंदबाजों को पिच अच्छा खासा उछाल मिलता है।

अगर हम टेस्ट मैचों की बात करे तो वानखेड़े की विकेट से मुकाबले के अंतिम चौथे और पांचवे दिन विकेट से स्पिनरों को बहुत ही टर्नर मिलता है जिसका फ़ायदा स्पिनर्स उठा सकते है। जब टी20 क्रिकेट की बात आती है तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत ही अनुकूल हो जाती है।

वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट बल्लेबाजी या गेंदबाजी

अब बात करते है की आखिर वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी या गेंदबाजी किसके लिए ज़्यादा अनुकूल है, इसके लिए हमें वानखेड़े स्टेडियम के पिछले आकंड़े को देखना पड़ेगा। अगर हम आकंड़े के माध्यम से देखे तो मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए ज़्यादा अनुकूल मानी जाती है। अगर बल्लेबाज अच्छे टाइमिंग से शार्ट खेलते है तो उन्हें इसका 100% फ़ायदा मिलता है। इसलिए विकेट पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

मुंबई की विकेट पर दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करना काफी आसान हो जाता है, इसका मुख्य कारण का Dew ओस का मैदान पर आ जाना। जिसके चलते गेंदबाजी करना मुश्किल हो जाता है।

वानखेड़े में वनडे आकंड़े

चलिए अब बात करते है इस ग्राउंड के वनडे मुकाबलों के आकंड़े के बारे में, इस स्टेडियम के वनडे आंकड़ों की तो इस पिच पर अभी तक 27 मैच खेले गए हैं जिसमें बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं जबकि गेंदबाजी करते हुए टीम ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है। इस पिच पर सर्वाधिक स्कोर 484 रन हैं जोकि साउथ अफ्रीका ने बनाया था। इस पिच पर हाईएस्ट रन चेज 284 रन रहा है जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ रन चेज करते हुए जीत हासिल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL में किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड IPL का सबसे सफल कप्तान कौन? एमएस धोनी-रोहित शर्मा के आगे कहां टिकते हैं विराट कोहली देखे टीम इंडिया का इंटरनेशनल घरेलू सीजन 2023 शेड्यूल एशिया कप की जंग में कौन है आगे? जानिए