Gaddafi Stadium Lahore Pitch Report in Hindi: जानें कैसी है लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

0
(0)

PAK vs NZ Pitch Report in Hindi: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium Lahore) में टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। जानें कैसी है लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच का मिजाज।

Gaddafi Stadium Lahore Pitch Report in Hindi: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम को साल 1959 में क्रिकेट के लिए चालू किया गया था। पाकिस्तान के लाहौर शहर में मौजूद गद्दाफी स्टेडियम पाकिस्तान का चौथा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।

Gaddafi Stadium Lahore

  • Opened- 1959
  • Capacity- 27,000
  • Known as- Lahore Stadium
  • Ends- Pavilion End, College End
  • Location- Lahore, Pakistan
  • Time Zone- UTC +05:00
  • Home to- Lahore
  • Floodlights- Yes

Lahore Cricket Stadium Pitch Report: इस मैदान को पहले लाहौर क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। इस स्टेडियम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के द्वारा चलाया जाता है। यह मैदान पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की टीम लाहौर कलंदर्स का होम ग्राउंड है। गद्दाफी स्टेडियम में एक साथ 27,000 दर्शक बैठ कर मैच देख सकते है।

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Gaddafi Stadium Lahore Pitch Report in Hindi)

Gaddafi Stadium Lahore Pitch in Hindi: लाहौर का गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम (Pak Vs NZ 1ST T20) बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन पिच से तेज गेंदबाज को भी फायदा मिलता है। इसलिए हम कह सकते है की गद्दाफी स्टेडियम की पिच एक संतुलित पिच है।

Lahore Pitch Report in Hindi: अब तक इस ग्राउंड पर 18 टी20 मुकाबले खेले गए हैं और सिर्फ एक बार स्कोर 200 के पार पहुंचा है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 170 का रहा है। अगर हम पिछले कुछ मैचों के नतीजे को देखे तो पता चलता है की इस मैदान (Gaddafi Stadium Pitch Report in Hindi) पर चेज करना उतना आसान नहीं है। इसलिए जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के टी20 आंकड़े (Gaddafi Stadium Lahore T20 Records)

  • कुल मैच- 24
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीते- 13
  • पहले गेंदबाजी करते हुए मैच जीते- 11
  • पहली पारी का औसत स्कोर- 160
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर- 145
  • हाईएस्ट टोटल- 209/3 (20 ओवर) इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
  • लोवेस्ट टोटल- 101/10 (17.4 ओवर) पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
  • चेस किया गया सबसे बड़ा टोटल- 176/8 (19.4 ओवर) पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे
  • डिफेंड किया गया सबसे छोटा टोटल- 126/7 (20 ओवर) पाकिस्तान महिला बनाम बांग्लादेश महिला

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

आपको यह पोस्ट कैसी लगी?

5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Sharing Is Caring:

Vipin Kumar Jha is a dedicated cricket player and cricket fan who loves to play cricket and watch cricket matches. Vipin is the founder of the website CricInnings.Com.

Leave a Comment

जानिए कौन है IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो (0) पर आउट होने वाला खिलाड़ी IPL में किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड