Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!

Gaddafi Stadium Pitch Report in Hindi: गद्दाफी स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगा फायदा? जानें पिच रिपोर्ट में

Gaddafi Stadium Lahore Pitch Report in Hindi: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम को साल 1959 में क्रिकेट के लिए चालू किया गया था। पाकिस्तान के लाहौर शहर में मौजूद गद्दाफी स्टेडियम पाकिस्तान का चौथा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। जानें कैसी है लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच का मिजाज।

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Lahore Cricket Stadium Pitch Report: इस मैदान को पहले लाहौर क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। इस स्टेडियम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के द्वारा चलाया जाता है। यह मैदान पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की टीम लाहौर कलंदर्स का होम ग्राउंड है। गद्दाफी स्टेडियम में एक साथ 27,000 दर्शक बैठ कर मैच देख सकते है।

Gaddafi Stadium Lahore

  • Opened- 1959
  • Capacity- 27,000
  • Known as- Lahore Stadium
  • Ends- Pavilion End, College End
  • Location- Lahore, Pakistan
  • Time Zone- UTC +05:00
  • Home to- Lahore
  • Floodlights- Yes

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Gaddafi Stadium Lahore Pitch Report in Hindi)

Gaddafi Stadium Lahore Pitch in Hindi: लाहौर का गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इस पिच पर बल्लेबाज पिच की उछाल पर भरोसा कर सकते है। लाहौर की विकेट पर गेंद बल्ले पर आसानी से आती है जिसकी वजह से बल्लेबाज एक लम्बी पारी खेल सकते है।

Gaddafi Stadium Pitch Report in Hindi

Gaddafi Stadium Pitch Bowling or Batting: वही इस पिच पर गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए काफी मेहनत करने की जरुरत होगी। तेज गेंदबाजों को सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी। उन्हें अपनी गेंदबाजी में मिश्रण करना होगा। विकेट के धीमापन का फायदा स्लो गति के गेंदबाज उठा सकते है। जैसे जैसे खेल आगे बढ़ेगा स्पिनर्स इस पिच पर असरदार हो सकते है।

Lahore Pitch Report in Hindi: इस मैदान पर अब तक कुल 71 वनडे मैच खेले गए है जिसमे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 36 मैच जीते है वही बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 33 मैचों में जीत नसीब हुई है। इस मैदान पर वनडे मुकाबलों में पहली पारी का औसत स्कोर 252 रन है। पिछले रिकार्ड्स को देखे तो इस पिच पर पहले और बाद में बल्लेबाजी करना एक जैसा ही है। लेकिन फिर भी कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के ODI आंकड़े (Gaddafi Stadium Lahore ODI Records)

  • कुल मैच- 71
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीते- 36
  • पहले गेंदबाजी करते हुए मैच जीते- 33
  • पहली पारी का औसत स्कोर- 252
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर- 215
  • हाईएस्ट टोटल- 375/3 (50 Ov) by पाकिस्तान बनाम ज़िम्बाव्बे
  • लोवेस्ट टोटल- 75/10 (22.5 Ov) by पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
  • चेस किया गया सबसे बड़ा टोटल- 349/4 (49 Ov) by पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रलिया
  • डिफेंड किया गया सबसे छोटा टोटल- 170/8 (40 Ov) by वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान

Join Our Telegram Channel For More Updates: Join Now

Leave a Comment

Stay Tuned! Our Live Score Mobile App & Website is Coming Soon!