Kolkata Pitch Report in Hindi: दुनिया के सबसे बड़े खेल मैदानों में से एक, कोलकाता का ईडन गार्डन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक विशेष स्थान रखता है। इस स्टेडियम में एक बार में 66,000 से अधिक लोगों की बैठने की व्यवस्था है। यह भारत का सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है। ईडन गार्डन की शुरआत साल 1864 में हुए थी।
ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मुकाबला साल 1934 में हुआ तह। यह मुकाबला भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इसके बाद साल 1987 में इस मैदान पर पहला वनडे मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हुआ था। ईडन गार्डन्स को भारतीय क्रिकेट का मक्का भी कहा जाता है।
Eden Gardens Kolkata
- Opened: 1864
- Capacity: 66000
- Ends: High Court End, Pavilion End
- Location: Kolkata, India
- Time Zone: UTC +05:30
- Home to: Bengal, Kolkata Knight Riders
- Floodlights: Yes
- Curator: Probir Mukherjee
ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन पिच रिपोर्ट टुडे मैच: आईपीएल में ईडन गार्डन मैदान कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का होम ग्राऊंड है और भारतीय घरेलू क्रिकेट में यह बंगाल टीम का होम ग्राउंड है। इस मैदान पर कई एतिहासिक मुकाबले खेले गए है। तो चलिए जानते है इस मैदान के पिच (irdan garden stediam kolkatta pichreport hindi) से किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद? जानिए कैसी है ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट और कोलकाता का मौसम का हाल।

For Final Dream11 Team– Join our Telegram Channel For the Latest & Fastest Dream11 Prediction Updates.
ईडन गार्डन्स कोलकाता पिच रिपोर्ट इन हिंदी (Eden Gardens Pitch Report in Hindi)
KKR vs RCB Pitch Report in Hindi: भारतीय क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) के पिच पर आईपीएल में खूब सारे रन देखने को मिलता है। क्योकि ईडन गार्डन (Kolkata Pitch Report Today in Hindi) की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है और यहां हमेशा से टी20 मैच हाई स्कोरिंग वाले होते है। मैदान की बॉउंड्री छोटी होने के चलते यहाँ पर बल्लेबाजों को लम्बे शार्ट खेलने में आसानी होती है।
यह भी पढ़े: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट: Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch Report in Hindi
ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट बल्लेबाजी या गेंदबाजी (Eden Gardens Stadium Pitch Report Batting or Bowling Hindi)
Eden Gardens Pitch Report IPL 2023: अगर हम आईपीएल के मुकाबलों के लिए इसके पिच की बात करें तो यहाँ पर शुरू में नई गेंद से बैटिंग करना बहुत ही चैलेंजिंग माना जाता है, क्योकि नई गेंद से तेज गेंदबाज को स्विंग मिलती है। लेकिन बाद में इस विकेट पर बैटिंग आसान हो जाती है। पिछले रिकार्ड्स को देखते हुए यही लगता है की ईडन गार्डन की पिच पर गेंदबाजों से अधिक बल्लेबाजों (ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट बल्लेबाजी या गेंदबाजी) को फायदा मिलने का अनुमान है।
यह भी पढ़े- IPL 2023 Free में कैसे देख सकते है, जानें कहां किस चैनल-OTT …
Eden Gardens Weather Report
आईपीएल के मुकाबले के दिन कोलकाता का मौसम गर्म रहने की उम्मीद हैं। दोपहर के दौरान तापमान लगभग 33°- 37° सेल्सियस रहेगा, लेकिन सूरज ढलते ही यह थोड़ा ठंडा हो जाएगा। मुकाबले में बारिश का कोई अनुमान नहीं है।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें