ZIM vs USA Dream11 Prediction Today Match: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2023 का 17वा मैच जिम्बाब्वे और यूएसए के बीच खेला जाएगा।
ZIM vs USA Dream11 Prediction: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2023 के 17वें मुकाबले में होस्ट टीम जिम्बाब्वे का सामना यूएसए से होगा। यह मैच हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा। पिछले मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए वेस्टइंडीज को हरा कर सुपर सिक्स में जगह बना ली है। वही यूएसए की टीम का भारत में होने वाले वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट चूका है।
Zimbabwe vs United States, 17th Match, Group A
- मैच: जिम्बाब्वे (ZIM) बनाम यूनाइटेड स्टेट्स (USA), ICC CWC क्वालीफायर 202, मैच 17
- मैच तिथि: 26 जून 2023 (सोमवार)
- समय: 9:00 A.M. (Local Time) दोपहर 12:30 IST
- स्थान: हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
ZIM vs USA Pitch Report in Hindi
हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच गेंदबाजों की अपेक्षा में बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल है। पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को उछाल के साथ स्विंग भी मिल सकता है। इसलिए शुरआती ओवर्स में बल्लेबाजों को सम्भल कर खेलना होगा। अगर बल्लेबाज पिच पर शुरआती ओवर्स सही से खेल लेते है तो वो इसके बाद इस विकेट पर लम्बे शार्ट खेल सकते है।
जैसे जैसे गेम आगे बढ़ेगा विकेट में धीमापन आने के चलते स्पिनर्स को टर्न मिलने लगेगा। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 280 रन के आस पास है। बता दे की इस पिच पे सिकंदर रज़ा का रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा है। वो गेंद और बल्ले दोनों से इस सीजन कमाल दिखा चुके है।
ZIM Vs USA Dream11 Prediction In Hindi
- कप्तान: सिकंदर रज़ा
- उप-कप्तान: सीन विलियम्स
- विकेटकीपर: शायान जहांगीर
- बल्लेबाज: क्रेग एर्विन (कप्तान), डब्ल्यू मधेवेरे, स्टीवन टेलर, जी सिंह
- ऑलराउंडर: सिकंदर रजा, सीन विलियम्स, आरपी बर्ल
- गेंदबाज: ब्लेसिंग मुजाराबानी, रिचर्ड नगारावा, एसएन नेत्रावलकर
ZIM vs USA Top 3 Players
सिकंदर राजा पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने शानदार खेल का परिचय दे रहे है। विश्व कप क्वालीफ़ायर 2023 में राजा ने तीन मैचों में 170 रन और छह विकेट अपने नाम किये है। आज के मुकाबले में राजा कप्तानी के लिए सबसे अच्छा विकल्प है।
विश्व कप क्वालीफ़ायर 2023 में विलियम्स ने गेंद से ज्यादा योगदान नहीं दिया है लेकिन बल्ले से उनका फॉर्म शानदार चल रहा है। उन्होंने तीन मैचों में 140.26 की स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए हैं। आज के मैच में वो उप-कप्तानी के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
अमेरिका के विकेटकीपर बल्लेबाज जहांगीर ने अब तक तीन मैचों में 105 की औसत से 210 से अधिक रन बनाए हैं। वह बल्ले के साथ-साथ स्टंप के पीछे भी शानदार रहे हैं और आज के ड्रीम11 टीम में यह आपको अधिक अंक दिला सकते हैं।
ZIM vs USA संभावित प्लेइंग इलेवन
ज़िम्बाब्वे: सीआर एर्विन (सी), आरपी बर्ल, डब्ल्यू मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, एससी विलियम्स, जे गुंबी (विकेटकीपर), क्लाइव मदांडे, टीएल चतारा, डब्ल्यूपी मसाकाद्ज़ा, बी मुज़ारबानी, आर नगारवा
संयुक्त राज्य अमेरिका: शायन जहांगीर (विकेटकीपर), एरोन जोन्स (सी), सुशांत मोदानी, सैतेजा मुक्कमल्ला, जी सिंह, एनके पटेल, एसआर टेलर, एमडी पटेल, एनपी केनजिगे, जसदीप सिंह, एसएन नेत्रावलकर
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें