ZIM vs SCO Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Team Captain Vice Captain- ICC ODI WC Qualifiers 2023

ZIM vs SCO Dream11 Prediction Today Match: विश्व कप 2023 क्वालीफ़ायर के सुपर सिक्स का 6वा मुकाबला मेजबान ज़िम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा।

ZIM vs SCO Dream11 Prediction: आईसीसी सीडब्ल्यूसी क्वालीफायर 2023 के सुपर सिक्स में आज मेजबान जिम्बाब्वे टीम का सामना स्कॉटलैंड से होगा। यह मुकाबला मंगलवार, 4 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे IST क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला जाएगा। विश्व कप 2023 में जगह बनाने के लिए यह मुकाबला दोनों टीम के लिए बहुत ही महत्पूर्ण है। जो भी टीम आज का मुकाबला हारेगी उसका भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने का सपना टूट जाएगा।

ZIM बनाम SCO ड्रीम11 भविष्यवाणी

आज के मुकाबले में दोनों टीम पे जीत का प्रेशर होगा। वैसे ज़िम्बाब्वे की टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं, स्कॉटलैंड ने भी कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। पेपर पे दोनों टीमें बहुत ही मजबूत दिख रही है। अब देखना होगा की मैदान पर कौन सी टीम प्रेशर को जीत में बदल पाती है।

ऐसे में दर्शकों को दोनों टीमों के बीच एक कड़ी टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है। तो आइए जानते हैं आज के इस रोमांचक मुकाबले में कौन सा प्लयेर आपको ड्रीम11 में जीता सकता है।

Zimbabwe vs Scotland, Super Sixes, Match 6

  • मैच- ज़िम्बाब्वे बनाम स्कॉटलैंड सुपर सिक्स
  • दिन- मंगलवार 4 जुलाई 2023 दोपहर 12:30 बजे से
  • वेन्यू- क्वींस स्पोर्ट्स क्लब
  • लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल और हॉटस्टार एप्प

ZIM vs SCO Pitch Report in Hindi

Queens Sports Club Bulawayo Pitch Report in Hindi: क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो की पिच एक संतुलित पिच है। इस पिच पर बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब मैदान की बॉउंड्री ज्यादा बड़ी नहीं है। Square की बॉउंड्री 70 मीटर की है वही दूसरी तरफ की बॉउंड्री 60 मीटर की। ऐसे में बल्लेबाज इस छोटी बाउंड्री का फायदा उठा सकते है।

ये भी पढ़े-Queens Sports Club Bulawayo Pitch Report

अब देखना होगा की आज का मुकाबला किस पिच पर खेला जाता है। अगर मुकाबला पिच नंबर 4 होता है तो इस पिच पर पारी के शुरआत में तेज गेंदबाजों को नई गेंद से स्विंग मिलने के चांस है और जैसे जैसे विकेट से नमी सूखने लगेगी उसके बाद विकेट पर स्ट्रोक खेलना आसान हो जाएगा।

ZIM vs SCO Dream11 Prediction in Hindi

  • कप्तान: सीन विलियम्स
  • उपकप्तान: ब्रैंडन मैकमुलेन
  • विकेटकीपर: मैथ्यू क्रॉस, जॉयलॉर्ड गम्बी
  • बल्लेबाज: रिची बेरिंगटन, क्रेग एर्विन
  • ऑलराउंडर: क्रिस ग्रीव्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, सिकंदर रजा, माइकल लीस्क, सीन विलियम्स
  • गेंदबाज: क्रिस सोल, रिचर्ड नगार

ZIM vs SCO Top Picks

ब्रैंडन मैकमुलेन: स्कॉटलैंड टीम का यह आल-राउंडर इस टूर्नामेंट में एक अलग ही अंदाज़ में बैटिंग और बोलिंग कर रहे है। ब्रैंडन मैकमुलेन ने पिछले मुकाबले में भी बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए दो बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम को विश्व कप से बाहर कर दिया। ब्रैंडन मैकमुलेन ने इस टूर्नामेंट में 5 मुकाबलों में 224 रन बनाए है साथ ही 10 विकेट भी अपने नाम किया है। आज के मुकाबले में ब्रैंडन मैकमुलेन एक गेम चेंजर साबित हो सकते है।

ये भी पढ़े-ICC Cricket World Cup 2023 Venues: 46 दिन, 48 मैच, 10 वेन्यू, जानें किस मैदान में कब और किनके बीच होगी भिड़ंत

सीन विलियम्स: ज़िम्बाब्वे टीम के लिए इस टूर्नामेंट में सीन विलियम्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। सीन विलियम्स इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सबसे ऊपर है। सीन विलियम्स ने 6 मैचों में 588 रन बनाए है। इस टूर्नामेंट में सीन विलियम्स ने तीन शतकीय पारी खेली है। आज के इस बेहद अहम मुकाबले में ज़िम्बाब्वे की टीम को एक बार फिर से सीन विलियम्स से एक शानदार पारी की उम्मीद होगी। पिछले मैचों के फॉर्म को देखते हुए यही लगता है की आज के मुकाबले में भी सीन विलियम्स फैंटसी पॉइंट्स में सबसे ऊपर रहेंगे।

ZIM vs SCO Probable Playing11

ZIM Probable Playing 11: जॉयलॉर्ड गम्बी (डब्ल्यू), क्रेग एर्विन (सी), सीन विलियम्स, वेस्ली मधेवेरे, सिकंदर रजा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैड इवांस, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी

SCO Probable Playing 11: मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), क्रिस्टोफर मैकब्राइड, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, रिची बेरिंगटन (कप्तान), टॉमस मैकिनटोश, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, सफयान शरीफ, क्रिस सोल

ZIM vs SCO Player List

जिम्बाब्वे की टीम: रेयान बर्ल, तेंदाई चतारा, क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रैडली इवांस, जॉयलॉर्ड गम्बी, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तादिवानशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजारबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स।

स्कॉटलैंड कि टीम: रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, अलास्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, जैक जार्विस, माइकल लीस्क, टॉम मैकिन्टोश, क्रिस मैकब्राइड, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, एड्रियन नील, सफयान शरीफ, क्रिस सोल, हमजा ताहिर, मार्क वॉट।

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज