Yuzvendra Chahal: क्रिकेट जगत की सबसे चैलेंजिंग टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे कामयाब गेंदबाज बन चुके युजवेन्द्र चहल की गिनती टी20 फॉर्मेट में सबसे चालाक गेंदबाजों में की जाती है। इस स्टार स्पिन गेंदबाज का आईपीएल करियर बहुत ही शानदार रहा है, जिसमें वो पिछले 2 सीजन से राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में खेल रहे हैं। इसी साल उन्होंने इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। चहल का रॉयल्स के साथ 2 साल का सफर बहुत ही शानदार रहा है, लेकिन उनका अपनी पिछली टीम आरसीबी के द्वारा बाहर करने का दर्द छलक पड़ा है।
आरसीबी के द्वारा नीलामी में ना चुने जाने का युजवेन्द्र चहल का छलका दर्द
भारत के इस स्टार स्पिन गेंदबाज ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी में काफी वक्त गुजारा है, जहां उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे कामयाब गेंदबाज बनने का भी कमाल किया। जिन्होंने आरसीबी के लिए 113 मैचों में 139 विकेट झटके। लेकिन आरसीबी ने उन्हें आईपीएल 2022 से पहले रिलीज कर दिया और मेगा ऑक्शन के दौरान उन्हें अपनी टीम में नहीं चुना गया। इस पर चहल ने अब अपना रिएक्शन दिया है और कईं बातें कही हैं।

आरसीबी की तरफ से कभी नहीं आया फोन कॉल
युजवेन्द्र चहल ने दी रनवीर शो में कहा कि, “बहुत बुरा लगा। मेरी क्रिकेट वहीं से शुरू हुई थी। आठ साल मैं वहां से खेला। फिर बुरा लगता है। सबसे ज्यादा मुझे इस बात का बुरा लगा कि मेरे को कोई फोन कॉल नहीं आया। मुझे नहीं बताया गया। कम से कम बात करते। मैं उनके लिए 140 मैच खेल चुका था। चिन्नास्वामी स्टेडियम मेरा पसंदीदा मैदान है। मुझे कुछ पता नहीं लगा कि अचानक से क्या हुआ।“
ऑक्शन में मेरे लिए नहीं की ज्यादा कोशिश, लेकिन जो होगा है अच्छा होता है
उन्होंने ऑक्शन को लेकर आगे कहा कि, “जब मैं ऑक्शन में आया तो उन्होंने वादा किया कि हम आपके लिए ऑलआउट जाएंगे। मैंने कहा ठीक है। फिर मुझे बहुत गुस्सा आया। जब आरसीबी से मैच था तो मैंने वहां किसी से बात नहीं की। उनके किसी कोच से बात नहीं की। फिर महसूस हुआ कि ऑक्शन में कुछ भी हो सकता है। किधर भी मामला जा सकता है। जो भी होता है अच्छे के लिए होता है।
राजस्थान में जब आया तो मैं डेथ बॉलर बन गया। आरसीबी में मैं 16 या 17 ओवर तक बॉलिंग करता था। यहां आकर मेरी क्रिकेट की ग्रोथ 5-10 फीसदी बढ़ी। तब मुझे लगा कि जो होता है अच्छे के लिए होता है। लोग 10 साल किसी टीम के साथ रहकर भी जाते हैं। एक पेशेवर क्रिकेटर के नाते ऐसा होता है। आरसीबी, चिन्नास्वामी स्टेडियम और वहां के लोगों से जुड़ाव है लेकिन राजस्थान के साथ आने से मेरी क्रिकेट में हैल्प हुई।“
पता नहीं आरसीबी अच्छा खेलकर भी क्यों नहीं जीत सकी टूर्नामेंट
चहल ने बताया कि “उन्हें नहीं पता कि आरसीबी क्यों आईपीएल नहीं जीत पाती। आठ साल वे टीम के साथ रहे हैं। टीम के पास 2016 में सबसे अच्छा मौका था। तब शानदार टीम थी और काफी अच्छा खेल भी खेला था। लेकिन फाइनल में हार गए। कई बार अच्छा खेलकर हारने पर दुख नहीं होता। टीम में बात तो होती है लेकिन जब सीजन खत्म हो जाता है तब आगे का सोचा जाता है। अगले सीजन अच्छा खेलने की तैयारी होती है।“
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें