Not In My Hands: वेस्टइंडीज दौरे पर मौका ना मिलने पर इस युवा खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी, चयन को लेकर कह दी बड़ी बात

India Tour of West indies: भारतीय क्रिकेट टीम अगले ही महीनें वेस्टइंड़ीज के दौरे पर जा रही है। जिसके लिए पिछले ही हफ्ते टीम का सेलेक्शन किया गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू हो रहे इस दौरे पर टीम का टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए जो चयन किया गया, वहां कईं युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन वहीं कईं ऐसे युवा चेहरें नजरअंदाज कर दिए गए, जो पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।

अभिमन्यु ईश्वरन का भी नहीं हो सका विंडीज दौरे पर चयन

इसमें वैसे तो सरफराज खान का नाम काफी ज्यादा चर्चा में रहा, लेकिन इसके साथ ही बंगाल के युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को भी यहां पर मौका नहीं दिया गया। ये बल्लेबाज पिछले ही रणजी सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहा है, तो इन कुछ सालों में रनों का अंबार लगाया है, इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं मिल सका।

India Tour of West indies
Abhimanyu Easwaran

ये भी पढ़े- ICC WC Venue:वर्ल्ड कप के मैचों के आयोजन के लिए तैयार नहीं है ये स्टेडियम, बीसीसीआई ने अचानक ही ले लिया ये बड़ा फैसला

अभिमन्यु ने तोड़ी चुप्पी, बोल ही बड़ी बात

अभिमन्यु ईश्वरन इतने दिन शांत रहने के बाद आखिरकार चयन को लेकर अपने मन की बात बोल ही दी। इस युवा खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज दौरे पर ना चुके जाने को लेकर कोई हल्ला नहीं मचाया बल्कि बहुत ही शालीनता के साथ उन्होंने साफ किया कि उनका बीसीसीआई से इस बारे में कोई बात नहीं हुई, लेकिन चयन उनके हाथ में नहीं है और वो अपने में सुधार करते रहेंगे और हार नहीं मानेंगे।

बीसीसीआई से चयन को लेकर नहीं हुई कोई बात

इस युवा खिलाड़ी ने एक मैगजीन को इंटरव्यू दिया, जिसमें टीम इंडिया में चयन ना होने को लेकर कहा कि, अभी तक बीसीसीआई की तरफ से मुझे कुछ नहीं बताया गया है। कोई संवाद नहीं हुआ है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टीम में सेलेक्शन हो या नहीं उनका मानना है कि अगर वह टीम इंडिया में वो चुने भी जाते, तो भी हमेशा ही ऐसे क्षेत्र रहते हैं, जहां सुधार की गुंजाइश बनी रहती है।

दुलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे अभिमन्यु ईश्वरन ने कहा कि, मैं टीम में चुना जाता हूं या नहीं, सुधार की गुंजाइश हमेशा ही बनी रहती है। बतौर क्रिकेटर मैं बेहतर ही होना चाहता हूं। मैं हर दिन अपना स्तर ऊंचा करना चाहता हूं और बेहतर होना चाहता हूं।

चयन नहीं हुआ, लेकिन नहीं मानूंगा हार

उन्होंने आगे कहा कि सेलेक्शन एक ऐसी बात है, जो मेरे हाथ में नहीं है, लेकिन हर दिन सुधार एक ऐसी बात है, जिस पर काम करके मैं टीम में योगदान दे सकता हूं। फिर यह मेरी क्लब टीम हो, राज्य, क्षेत्र या फिर भारत ए टीम हो। मेरी सोचने की प्रक्रिया हमेशा ही ऐसी रही है और मैं इसी पर ध्यान  देना चाहता हूं। मैं हार नहीं मानना चाहता।

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज