Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक जड़ दिया है। कैरेबियाई दौरे पर टीम में शामिल किए गए यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मौका मिला, जिसे उन्होंने जोरदार अंदाज में भुनाया और मैच के दूसरे दिन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया। डोमिनिका में खेले जा रहे इस मैच में दूसरे दिन 21 वर्षीय ये खिलाड़ी 143 रन के स्कोर पर नॉट आउट है। जहां एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।
यशस्वी के शानदार डेब्यू पर गुरु ज्वाला सिंह हुए गदगद
मुंबई के यंग टैलेंटेड खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल की इस शानदार शुरुआत के बाद हर कोई उनकी तारीफ के कसीदें पढ़ रहा है। जिसमें भारत के कईं दिग्गज उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। इन तमाम रिएक्शन के बीच अपने शिष्य की इस कामयाबी को लेकर गुरु का भी रिएक्शन सामने आया है।

गुरु ज्वाला सिंह चेले की कामयाबी पर हुए खुश
यशस्वी जायसवाल को क्रिकेट का ककहरा सीखाने वाले ज्याला सिंह की प्रतिक्रिया भी देखने को मिली है। 10 साल की उम्र में ही यूपी से मुंबई जा पहुंचे, जहां ज्वाला सिंह ने इस टैलेंट को आगे लाने का काम किया। अब अपने चेले की शानदार डेब्यू के बाद ज्वाला सिंह काफी खुश हुए हैं और उन्होंने अपनी खुशी को जाहिर भी किया है।
यशस्वी के खेल में निखार होता देख लग रहा है अच्छा
ज्वाला सिंह ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, “मैं उसके खेल में निखार होता देख खुश हूं, मुझे इसका अहसास था कि वह अच्छी शुरुआत करेगा। उसने आईपीएल में शानदार सत्र बिताये और घरेलू क्रिकेट में भी रनों का अंबार लगाया। उसने आईपीएल में दबाव की स्थिति में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना किया है।“
अपनी योग्यता के आधार पर कर रहे हैं प्रदर्शन
उन्होंने आगे कहा कि “उसे यह पता है कि टॉप क्लास के गेंदबाजों का सामना कैसे करना है, एक खिलाड़ी के तौर पर रन बनाने की आदत होना जरूरी है। एक कोच के रूप में मैं हमेशा अपने खिलाड़ियों को गेंदबाज को नहीं बल्कि गेंद को परखने और उसकी योग्यता पर खेलने के बारे में सिखाता हूं।“
इसके बाद ज्वाला सिंह ने कहा कि, “किसी भी फॉर्मेट में मैदान में हमेशा नौ फील्डर होंगे चाहे वह टी20 हो या वनडे या टेस्ट, एक बल्लेबाज के रूप में आपको वर्तमान में रहना होगा और प्रत्येक गेंद को योग्यता के आधार पर सामना करना होगा और अपनी क्षमता पर विश्वास करना होगा। मुझे खुशी है कि यशस्वी मैदान पर ऐसा करने में सक्षम है और मुझे सही साबित कर रहा है।“