WTC Final: IPL 2023 में अपने जलवे बिखेरने वाले इन खिलाड़ियों का WTC Final में नहीं चला सिक्का

IPL 2023 में अपने जलवे बिखेरने वाले इन खिलाड़ियों का  WTC Final में नहीं चला सिक्का 

IPL 2023 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सुर्खियों में रहने वाले यह खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हो गए फ्लॉप। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले शुभमन गिल WTC फाइनल में नहीं मिली सफलता 

IPL 2023 में अपने बल्ले और गेंद से जलवे बिखेरने वाले खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपना सिक्का नहीं जमा पाए। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में कुछ बल्लेबाजों ने बेहतरीन रन बटोर कर वाहवाही लूटी, तो कुछ गेंदबाजों ने जमकर बल्लेबाजों को धोया। लेकिन यह खिलाड़ी इंग्लैंड की सरजमीं पर अपना जलवा नहीं बिखेर पाए। WTC फाइनल में यह खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप हुए. इस लेख में कुछ खिलाड़ियों की चर्चा करते हैं जो WTC फाइनल में अपना जलवा नहीं बिखेर पाए।

WTC Final 1. शुभमन गिल

Screenshot 2023 06 15 9.48.11 AM

IPL 2023 में रनों की बौछार करने वाले शुभमन गिल इंग्लैंड की सरजमी पर औंधे मुंह गिरे।

शुभमन गिल WTC फाइनल की दोनों ही पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप हुए। पहली पारी में गिल 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरी इनिंग में उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वह उसमें भी कामयाब नहीं हो पाए और 

18 रन बनाकर चलते बने। कंगारू गेंदबाजों ने गिल को टिककर बल्लेबाजी नहीं करने दी और वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने में कामयाब नहीं हो पाए। 

WTC Final 2. विराट कोहली

WTC Final
WTC Final

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में क्रिकेट प्रशंसकों ने जमकर कोहली कोहली के नारे लगाए। विराट कोहली ने भी प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए आईपीएल में जमकर रनों की बौछार की। सभी को उम्मीद थी कि उनका यह विराट रूप इंग्लैंड की सरजमी पर भी देखने को मिलेगा लेकिन यहां क्रिकेट प्रशंसकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। विराट कोहली की पहली पारी 14 रनों पर सिमट गई, दूसरी इनिंग में भी वह अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाए और 49 रन के स्कोर पर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया।

WTC Final 3. मोहम्मद शमी

Screenshot 2023 06 15 9.49.05 AM

आईपीएल 2023 में बल्लेबाजों को जमकर धोने वाले मोहम्मद शमी WTC फाइनल में अपने गेंदबाजी का जलवा बिखेरने में कामयाब नहीं हो पाए। IPL में सबसे अधिक विकेट झटकने वाले मोहम्मद शमी डब्लूटीसी फाइनल में उस लय में नजर नहीं आए।IPL में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 28 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शमी के खाते में सिर्फ 4 विकेट आए।

इन तीन खिलाड़ियों के साथ-साथ चेतेश्वर पुजारा जो कि काफी समय से इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेल रहे हैं वह भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है। आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट फॉर्मेट में भारत का स्पेशलिस्ट बैट्समैन माना जाता है। 

WTC Final; टीम इंडिया को खली ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की कमी

भारतीय टीम को लगातार दूसरी बार WTC Final मे हार का सामना करना पड़ा है। इस बार टीम को अपने विस्फोटकविकेटकीपर बल्लेबाज और प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी निश्चित तौर पर खली है 

दोनों खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से इस महत्वपूर्ण मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाए आपको याद दिला दें कि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में इन दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की वजह से ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर हराने में कामयाब रही थी। फिलहाल आगामी एकदिवसीय वर्ल्ड कप को देखते हुए सभी क्रिकेट प्रशंसक दोनों खिलाड़ियों के जल्दी ठीक होकर टीम में वापसी लौटने की दुआ कर रहे हैं। 

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज