WTC FINAL 2023: भारत या ऑस्ट्रेलिया जो भी टीम बनेगी चैंपियन, ऐसा इतिहास रचने वाली बन जाएगी इकलौती टीम

WTC FINAL 2023: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दूसरे एडिशन का खिताबी मुकाबला शुरू हो गया है। बुधवार को WTC FINAL की जंग में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर हो रही है। इंग्लैंड के चर्चित शहर लंदन के किंगस्टन द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस ग्रैंड फिनाले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए अपनी स्थिति मजबूत बना ली है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद शुरुआती झटकों से उबरते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 327 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया है।

WTC FINAL जो करेगा अपने नाम, वो बना देगा खास रिकॉर्ड

इस मैच में दोनों ही टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरी है। ऐसे में एक रोचक मैच होने की पूरी उम्मीद की जा रही है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2021 से 2023 के इस दूसरे संस्करण की पॉइंट टेबल की टॉप-2 टीमों के बीच इस मुकाबले में जो भी टीम चैंपियन बनेगी, वो आईसीसी इवेंट में एक ऐसा इतिहास रच देगी, जो इससे पहले कोई भी टीम नहीं कर सकी है।

ये भी पढ़े- IND vs AUS WTC 2023 Final Dream11 Prediction in Hindi : कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11, जानिए बेस्ट ड्रीम11 टीम के बारे में

WTC FINAL 2023
WTC FINAL 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के नाम WTC के अलावा सभी टाइटल

जी हां… रोहित शर्मा की सेना जीते या पैट कमिंस एंड कपनी… इस मैच की विजेता टीम ना केवल इस दूसरे आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की गदा हासिल करेगी और साथ ही 13 करोड़ रुपये की विनिंग प्राइज को अपने नाम करेगी। साथ ही वो अब आईसीसी इवेंट के इतिहास में ऐसा कारनामा कर देगी, जो अब तक कोई भी टीम अपने नाम नहीं कर सकी है। ऐसे में यहां दोनों ही टीमों की इस खास रिकॉर्ड पर भी नजरें हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अब तक जीते हैं चैंपियंस ट्रॉफी, वनडे और टी20 वर्ल्ड कप

दरअसल इस मैच में भारत जीते या ऑस्ट्रेलिया… दोनों ही टीमों में से कोई भी बाजी मारेगी, वो अपने नाम आईसीसी के सभी इवेंट को जीतने का कारनामा कर सकती है। अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया 2 ही ऐसी टीमें हैं, जिनके पास टेस्ट चैंपियनशिप के अलावा आईसीसी के लिमिटेड ओवर्स की सभी ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है। टीम इंडिया ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप(2007),वनडे वर्ल्ड कप (1983 व 2011) और चैंपियंस ट्रॉफी (2013) को जीतने में कामयाबी हासिल की है, तो साथ ही कंगारू टीम ने भी ये तीनों ही आईसीसी टाइटल जीते हैं, जिसमें इस टीम के नाम 5 वनडे वर्ल्ड कप(1987, 1999, 2003, 2007, 2015) जीते हैं, इसके अलावा 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2020 में टी20 वर्ल्ड जीता है।

ये भी पढ़े- WTC 2023 Final: क्या होगा अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल ड्रॉ पर खत्म हुआ तो किस टीम को विनर माना जाएगा? जानिए

अब ऐसे में दोनों ही टीमों को टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच अपने आईसीसी इवेंट के केबिनेट में शामिल करने का इंतजार है। इस स्थिति में 2023 के टेस्ट चैंपियनशिप को भारत जीते या ऑस्ट्रेलिया दोनों ही आईसीसी के सभी टाइटल को अपने केबिनेट में शामिल करने वाली इकलौती टीम के रूप में इतिहास रच देगी।

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज