WTC FINAL 2023 Winner: भारत का आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का टूटा सपना, ऑस्ट्रेलिया ने मंसूबों पर पानी फेरकर रच दिया इतिहास

WTC FINAL 2023: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (WTC 2021-23) का चैंपियन मिल गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले गए इस ग्रैंड फिनाले में 5वें और अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों के भारी अंतर के साथ मात देकर भारत के आईसीसी ट्रॉफी (ICC Events) जीतने के सपने को एक बार फिर से तोड़ दिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, WTC 2023  को किया अपने नाम

इंग्लैंड के द ओवल (The Ovel) क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मेगा फाईट में कंगारू टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत को लंच से पहले ही आसानी से हराकर आईसीसी के अब तक के सभी इवेंट को अपने नाम करने वाली इकलौती टीम बन गई है। जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीतने का भी कमाल किया है।

ये भी पढ़े- Most Wickets in WTC 2021-23: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

भारत को दूसरी पारी में 212 रन पर किया ढ़ेर, 209 से हासिल की जीत

इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 443 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में भारत ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक 3 विकेट पर 163 रन बनाने के साथ ही टारगेट की तरफ बढ़ रही थी। भारत को अंतिम दिन 280 रनों की जरूरत थी, और क्रीज पर विराट कोहली (Virat Kohli) व अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) डटे हुए थे, ऐसे में उनसे काफी उम्मीदें थी। लेकिन 5वां दिन ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त गेंदबाजी की। जहां दिन की शुरुआत होने के कुछ ही देर में स्कॉट बौलैंड ने विराट कोहली (49 रन) और रवीन्द्र जडेजा को खाता खोलने से पहले ही निपटा दिया और टीम इंडिया के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

भारतीय टीम का 10 से आईसीसी इवेंट जीतने का इंतजार नहीं हो सका पूरा

इसके बाद अजिंक्य रहाणे और श्रीकर भरत ने जरूर टीम को 200 के पार पहुंचाया और छठे विकेट के लिए 33 रन जोड़े लेकिन 212 रन के स्कोर पर मिचेल स्टार्क ने रहाणे को 46 रन के निजी स्कोर पर आउट कर इंडिया की रही सही कसर भी पूरी तरह से धूमिल कर दी और टीम इंडिया इस मैच में लंच से पहले ही 234 रन के स्कोर पर ढ़ेर हो गई और 209 रनों की एक विशाल जीत हासिल की। इस पारी के दौरान स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने अपना जादू दिखाते हुए 4 सफलताएं हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को ऐतिहासिक जीत में खास योगदान दिया। भारतीय टीम 10 साल से आईसीसी इवेंट को जीतने के इंतजार को खत्म करने की तरफ देख रही थी, लेकिन ये इंतजार अभी थोड़ा और आगे बढ़ गया है। वहीं कंगारू टीम आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है।

इस मैच की पहली पारी में शानदार 163 रन की पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द फाइनल का अवार्ड दिया गया, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम करो विजेता ट्रॉफी के रूप में चमचमाता गदा और 13 करोड़ रूपये की ईनामी राशि दी गई। भारत को रनरअप के रूप में 6 करोड़ रूपये दिए गए।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज