WTC FINAL 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस खिताबी जंग के पहले दो दिनों के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय क्रिकेट टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है, जहां अब टीम इंडिया संकट में दिख रही है, तो ऑस्ट्रेलिया की इस मैच पर पकड़ मजबूत दिखायी दे रही है।
फाइनल मैच में मुश्किल में फंसी टीम इंडिया
इंग्लैंड के द ओवल में खेले जा रहे इस फाइनल जंग के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 469 रन के स्कोर पर ऑलआउट होने के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज भी पूरी तरह से नाकाम रहे और दूसरे दिन यानी गुरुवार को खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 151 रन के स्कोर पर अपने आधे बल्लेबाज खो दिए थे। जिसके बाद अब भारतीय टीम पर फॉलोऑन का खतरा भी दिख रहा है।
ये खबर भी पढ़े- WTC 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

इस टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी जीत के इरादें से उतरी है, लेकिन फिलहाल टीम मुश्किल में फंसी है, जहां गेंदबाजों ने तो निराशाजनक प्रदर्शन किया ही तो साथ ही बल्लेबाजों का भी काफी लचर प्रदर्शन रहा, जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।
विराट कोहली को मिचेल स्टार्क ने किया खतरनाक गेंद पर आउट
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की। जिन्होंने भारतीय टीम को बैकफुट पर ला दिया है। भारत के टॉप-ऑर्डर में सबसे बड़ा बल्लेबाज विराट कोहली एक बहुत ही खतरनाक गेंद पर आउट हुए। किंग कोहली के पास आईपीएल की फॉर्म जरूर मौजूद थी, लेकिन यहां वो 31 गेंद में केवल 14 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए।
विराट कैसे करते इस अनप्लेअबल बॉल का सामना, सुनील गावस्कर ने बताया तरीका
दूसरे दिन के खेल में विराट कोहली के आउट होने वाली गेंद चर्चा का केन्द्र बन गई है। एक खतरनाक बाउंसर और तिरछि निकल रही मिचेल स्टार्क की गेंद को विराट जैसा दिग्गज बल्लेबाज भी समझ ही नहीं सका और स्लिप में खड़े स्टीवन स्मिथ ने एक शानदार कैच कर उन्हें चलता किया। कोहली को स्टार्क ने जो गेंद डाली उसे लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी राय रख रहे हैं, जिसमें हर किसी का मानना है कि ये बहुत ही खतरनाक गेंद थी, जिसे अनप्लेअपल बॉल भी कहा जा रहा है।
भले ही कईं दिग्गजों का मानना हो कि ये एक अनप्लेअबल बॉल थी, लेकिन भारत के महान बल्लेबाज लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने इस गेंद को खेलने का तरीका बताया, जिससे कोहली अपना विकेट बचा सकते थे। सुनील गावस्कर ने बताया कि इस गेंद पर विराट सही टेकनीक से बच सकते थे।
उन्होंने कहा कि, “अगर विराट कोहली मिशेल स्टार्क की गेंद को बैकफुट पर खेल रहे होते तो वह उसका बेहतर तरीके से सामना कर सकते थे। अगर विराट बैकफुट पर खेलने की प्रतिबद्धता दिखाते तो वह वह स्टार्क की उस गेंद का सामना कर पाते।“
बैकफुट पर खेलते तो बच सकते थे विराट
उन्होंने आगे कहा कि, “आपको दोबारा देखना होगा। आज के दौर में एक ओवर में सिर्फ दो बाउंसर फेकने की इजाजत है और इस वजह से बल्लेबाज फ्रंटफुट पर रहते हैं। इसका अर्थ है कि उनके पास बैकफुट पर जाकर खुद को अतिरिक्त जगह देने का समय नहीं होता जो शायद कलाई गिराकर गेंद को जाने का रास्ता देने के लिए जरूरी होता है।“
“हां, यह एक मुश्किल गेंद थी लेकिन क्योंकि वह फ्रंटफुट पर खुद को प्रतिबद्ध कर चुके थे और इस वजह से वह आखिरी वक्त पर अपना बल्ला नहीं हटा पाए। अगर वह बैकफुट पर होते तो शायद ऐसा कर लेते। ऐसा लगता है कि इस गेंद को खेला ही नहीं जा सकता था लेकिन अगर वह बैकफुट पर होते तो वह गेंद के रास्ते से हट सकते थे।“