WTC FINAL 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस खिताबी जंग में दूसरे दिन भी टीम इंडिया का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है जहां गेंदबाजी में जमकर रन लुटाने के बाद बल्लेबाजी में भी टॉप-ऑर्डर पूरी तरह से नाकाम रहा है, जिससे फिलहाल टीम इंडिया इस मैच में बुरी तरह से संकट में फंस गई है।
फाइनल मैच के दूसरे दिन संकट में फंसी टीम इंडिया
इस ग्रैंड फिनाले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन कर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने वाले शुभमन गिल से यहां फैंस को काफी उम्मीदें थी, लेकिन हिटमैन और टीम इंडिया के प्रिंस कहे वाले गिल यहां फाइनल मैच की पहली पारी में फ्लॉप रहे, जिससे ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही है।

ये भी पढ़े- WTC FINAL 2023: भारत या ऑस्ट्रेलिया जो भी टीम बनेगी चैंपियन, ऐसा इतिहास रचने वाली बन जाएगी इकलौती टीम
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने किया निराश
टॉस हारने के बाद इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के 163 और स्टीवन स्मिथ के 121 रनों की शानदार पारी के दम पर 469 रनों का स्कोर खड़ा किया, इसके जवाब में दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी शुरु हुई जहां सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर सके और जल्द ही पैवेलियन लौट गए। रोहित जहां केवल 15 रन बना सके, तो वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल भी केवल 13 रन का ही योगदान दे सके।
Rohit Sharma in ICC Knockouts
- 2007 WC SF – 8(5)
- 2007 WC Final – 30(16)
- 2013 CT SF – 33(50)
- 2013 CT Final – 9(14)
- 2014 WC SF – 24(13)
- 2014 WC Final – 29(26)
- 2015 WC SF – 34(48)
- 2016 WC SF – 43(31)
- 2017 CT SF – 123*(129)
- 2017 CT Final – 0(3)
- 2019 WC SF – 1(4)
- 2021 WTC Final – 34,30
- 2022 WC SF – 27(28)
- 2023 WTC Final – 15(26)
ओपनर्स के फ्लॉप शो पर भड़के फैंस, ट्वीटर पर बन रहा है मजाक
रोहित और गिल के नाकाम रहने के बाद फैंस बुरी तरह से भड़क गए हैं। इस बड़े मैच में इन दोनों ही बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट प्रदर्शक निराश है और इसी निराशा में उन्होंने अपनी भड़ास ट्वीटर पर निकाली है, जहां ट्वीटर पर इन दोनों ही बल्लेबाजों पर फैंस के एक से एक कमेंट देखने को मिल रहे हैं। यूजर्स दोनों को लेकर अलग-अलग खूब मीम्स शेयर कर रहे हैं। जिसमें कोई यूजर उन्हें केवल आईपीएल के खिलाड़ी करार दे रहे हैं, तो कोई कुछ और रिएक्शन दे रहा है। इस तरह से ट्वीटर पर रोहित और गिल को लेकर खूब रिएक्शन आ रहे हैं, जिसमें दोनों की जमकर मजाक बनाया जा रहा है। ट्वीटर पर हो रहे कुछ ऐसे मजाकिया कमेंट हैं, जिससे आप भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे। तो चलिए देखते हैं ट्वीटर पर यूजर्स कैसे-कैसे रिएक्शन दे रहे हैं।
ट्वीटर रिएक्शन
आपको बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जा रहा है, जहां बुधवार से शुरू हुए इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 469 रन के स्कोर पर आउट हुई जिसके बाद टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी खेल रही है और ये खबर लिखे जाने तक भारत ने 83 रन के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए हैं। गिल और रोहित के बाद पुजारा 14 रन और विराट भी 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अजिंक्य रहाणे और रवीन्द्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं।
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें