WTC FINAL 2023: टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच गंवाने के बाद निराश है कप्तान रोहित शर्मा, आईसीसी से कर डाली ये 3 बड़ी मांग, साथ ही आईपीएल पर भी कही ये बात

WTC FINAL 2023: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC FINAL)के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत (India) को 209 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। द ओवल में खेले गए इस खिताबी मैच में रविवार को 5वें और अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए लंच से पहले ही टीम इंडिया (Team India) की दूसरी पारी को निपटाने के साथ ही पहली बार आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप को अपने नाम किया, तो वहीं भारतीय टीम को एक बार फिर से निराशा का सामना करना पड़ा है।

हार से निराश रोहित शर्मा ने निकाली भड़ास

Team India Captain Rohit Sharma on WTC Final: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया के इस मैच में जीत की उम्मीद की गई थी, लेकिन यहां दिग्गज खिलाड़ियों से लेस टीम इंडिया ने काफी निराश किया और करारी हार के साथ ही पिछले एक दशक से आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के सपने को पूरा नहीं कर सकी। इस हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी काफी नाखुश दिखे और उन्होंने साफ शब्दों में आईपीएल (IPL) के कारण तैयारी का मौका ना मिल पाने की बात कही तो साथ ही आईसीसी से भी टेस्ट चैंपियनशिप में बदलाव की मांग कर डाली है।

ये भी पढ़े- WTC FINAL 2023: भारत का आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का टूटा सपना, ऑस्ट्रेलिया ने मंसूबों पर पानी फेरकर रच दिया इतिहास

बड़े मैच की तैयारी के लिए चाहिए 20-25 दिन का वक्त

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा आए और उन्होंने कहा कि, “हमारे पास ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में जल्दी आउट करने का मौका था, लेकिन हम वहां फायदा नहीं उठा सके। ऐसे बड़े मैच की तैयारी के लिए 20-25 दिन का समय चाहिए। “

आईसीसी से की मांग, 3 मैचों का होना चाहिए फाइनल मैच

इसके बाद उन्होंने आईसीसी से मांग की और कहा कि, फाइनल में तीन मैचों की सीरीज अगर होती है, तो वह बेहतर होगा। दो साल की कड़ी मेहनत के बाद टीम फाइनल में पहुंचती है, यहां अगर तीन मैचों की सीरीज होती है तो वह अच्छा होगा। इसके साथ ही रोहित ने आगे कहा कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए जून ही क्यों, यह फरवरी- मार्च में भी आयोजित हो सकता है। इंग्लैंड के अलावा किसी अन्य देश में भी इसका आयोजन किया जा सकता है।

इसके बाद इस मैच को लेकर बात करते हुए हिटमैन ने आगे कहा कि, हमने पहले दिन टॉस जीतने के बाद बढ़िया शुरुआत की थी, हमने पहले सेशन में बढ़िया गेंदबाज़ी की। हालांकि उसके बाद हमने बढ़िया गेंदबाज़ी नहीं की, हालांकि इसका पूरा क्रेडिट ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को जाता है। ट्रैविस हेड ने कमाल की बल्लेबाज़ी की, वहीं से मैच हमारे हाथ से निकलना शुरू हो चुका था और हमें पता चल गया था कि अब यहां से वापसी करना बहुत मुश्किल है।

ऑस्ट्रेलिया को दी जीत की बधाई, बल्लेबाजों पर साधा निशाना

“हमने काफी कोशिश की, अच्छा संघर्ष किया लेकिन जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को ढेर सारी बधाई। हमने अपने प्रदर्शन के बारे में बहुत बातें की, कईं रणनीति बनायी लेकिन वे कारगर नहीं रहे। हालांकि ऐसी चीज़े होती रहती हैं, पहली पारी में 150 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद शार्दुल और रहाणे ने अच्छी बल्लेबाज़ी की, वहां हमने बढ़िया वापसी की, साथ ही दूसरी पारी में हमने बढ़िया गेंदबाज़ी की लेकिन जब बात बल्लेबाज़ी पर आई तो हमने फिर से बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया। खेल के आखिरी दिन हमने लूज शॉट खेलकर विकेट गंवाए।“

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज