WTC FINAL 2023: बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल्स को लेकर दोनों कप्तान आमने-सामने, रोहित ने 3 फाइनल मैच की कही बात तो पैट कमिंस ने दिया करारा जवाब

WTC FINAL 2023: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) का लगातार दूसरे संस्करण में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने फाइनल मैच में जगह बनायी, लेकिन लगातार दूसरे सत्र में भी टीम इंडिया को खिताबी जंग में हार का सामना करना पड़ा। पहले संस्करण 2019-21 के दौरान टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के हाथों फाइनल मैच में मात मिली थी, तो यहां 2021-23 के एडिशन में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें ग्रैंड फिनाले में करारी हार देकर फिर से खिताब जीतने से रोक दिया।

हार के बाद रोहित शर्मा ने की बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल्स की पैरवी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2021 के फाइनल मैच को गंवाने के बाद तब के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने एक बात कही थी कि इतने बड़े टूर्नामेंट का फाइनल मैच बेस्ट ऑफ थ्री होना चाहिए। अब जब रोहित शर्मा की अगुवायी में हार का सामना करना पड़ा है, तो उन्होंने भी कोहली-शास्त्री का ही राग अलापा है।

ये भी पढ़े- WTC FINAL 2023: टीम इंडिया की WTC Final में क्यों डूबी लुटिया? जानिए, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के 5 कारण

WTC FINAL 2023
WTC FINAL 2023 (Source_Yahoo News)

बेस्ट ऑफ थ्री को लेकर रोहित-कमिंस आमने-सामने

रविवार को द ओवल में खत्म हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल मैच कराने की पैरवी की। रोहित के इस बयान के बाद ऑस्ट्रेलिया के विजेता कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने एक बड़ा बयान दिया है और वो इंडियन कैप्टन की इस बात से सहमत नहीं दिखे व करारा जवाब दिया। बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल मैच को लेकर दोनों ही टीमों के कप्तान आमने-सामने हो गए हैं।

बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल्स से हो चैंपियन का फैसला- रोहित शर्मा

भारतीय टीम को इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खफा दिखे और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल को प्राथमिकता दूंगा क्योंकि फाइनल में पहुंचने के लिए दो साल से अधिक की कड़ी मेहनत के बाद तीन टेस्ट में फैसला होना सही होगा। हालांकि, हमें इसके लिए एक विंडो खोजने की जरूरत है। यह सही होगा कि अगले WTC साइकिल में फाइनल में तीन टेस्ट हों। डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए जून एकमात्र महीना नहीं है। यह सिर्फ इंग्लैंड में ही नहीं, दुनिया में कहीं भी खेला जा सकता है।“

ये भी पढ़े- https://cricketwindows.com/2023/05/30/dhoni-on-retirement-mahendra-singh-dhoni-clarified-on-the-question-of-retirement/

ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीतने के लिए मिलता है एक ही मैच- पैट कमिंस

रोहित शर्मा के 3 टेस्ट मैचों से चैंपियन टीम का फैसला कराने की बात पर पैट कमिंस भी अपनी राय रखने मैदान में कूद पड़े और वो इस बात के समर्थन में नहीं हैं, उन्होंने दो-टूक कह दिया कि ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल के लिए एक ही मैच मिलतचा है। कमिंस ने कहा कि,

मुझे लगता है कि ऐसा भी करना ठीक होगा। मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मुझे लगता है कि आपके पास 50 मैचों की भी सीरीज हो, लेकिन ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने के लिए बस आपको एक मौका मिलता है। ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल लीग (AFL) और ऑस्ट्रेलियन नेशनल रग्बी (NRL) में भी एक ही फाइनल होता है। यही खेल है।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज