WTC FINAL 2023: अजिंक्य रहाणे ने शानदार पारी के बाद एमएस धोनी को दिया पूरा श्रेय, धोनी को लेकर कह दी दिल छू लेने वाली बात

WTC FINAL 2023: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की खिताबी जंग भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी है। इंग्लैंड की सरजमीं पर खेले जा रहे इस फाइनल मैच में तीसरे दिन टीम इंडिया को दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane WTC 2023 Knock) ने शर्मसार होने से बचा लिया। भारतीय टीम में करीब 17 महीनों के बाद वापसी कर रहे रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस ग्रैंड फिनाले में जबरदस्त पारी खेलते हुए ना केवल भारतीय टीम को फॉलोऑन से बचाया बल्कि एक कंगारू टीम को भारी बढ़त लेने से भी रोक दिया।

फाइनल मैच में अजिंक्य रहाणे ने खेली 89 रनों की शानदार पारी

द ओवल में खेले जा रहे इस मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया 5 विकेट पर 151 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन तीसरे दिन अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपना पूरा दम लगा दिया और 129 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 89 रन की पारी खेली। उन्होंने 7वें विकेट के लिए शार्दुल ठाकुर(51 रन) के साथ 109 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम इंडिया को इस मैच में शर्मसार होने से बचा लिया।

WTC FINAL 2023
AJINKYA RAHANE(Source_Scroll.in)

ये भी पढ़े- WTC FINAL 2023: मिचेल स्टार्क की अनप्लेअबल बॉल पर आउट होने से कैसे बच सकते थे विराट कोहली, सुनील गावस्कर ने बताया तरीका

अपनी पारी के लिए अजिंक्य रहाणे ने दिया महेन्द्र सिंह धोनी को श्रेय

Ajinkya Rahane Give Credit to MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कप्तानी कर चुके रहाणे ने अपनी इस शानदार पारी का श्रेय पूरी तरह से महेन्द्र सिंह धोनी को दिया। रहाणे इस प्रदर्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, जिन्होंने इस पारी के बाद भारत के पूर्व कप्तान के द्वारा आईपीएल के दौरान उन्हें दिए गए आत्मविश्वास को पूरा क्रेडिट दिया।

अजिंक्य रहाणे ने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा कि, मेरे अच्छे प्रदर्शन का श्रेय धोनी को जाता है। उन्होंने सीएसके के लिए खेलने का मुझे मौका दिया जिससे मेरा आत्मविश्वास वापस आया।

आईपीएल 2023 में अजिंक्य रहाणे ने किया धमाकेदार प्रदर्शन

अजिंक्य रहाणे को जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, इसके बाद उनकी वापसी मुश्किल लग रही थी, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और बुलंद हौंसलें के दम पर रहाणे ने भारतीय टीम में 17 महीनों के बाद फिर से वापसी की। उनकी वापसी की एक बड़ी वजह आईपीएल में किया गया उनका शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने इस बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मिले मौके का भरपूर फायदा उठाया और धोनी एंड कंपनी के लिए 14 मैचों की 11 पारियों में 172.49 की तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ 326 रन बनाए।

सुनील गावस्कर भी हुए रहाणे के फैन

आपको बता दें कि अजिक्य रहाणे की इस पारी की हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है, जिसमें भारत के पूर्व महान बल्लेबाज लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने भी मुंबई के इस बल्लेबाज को लेकर अपनी राय रखी जिसमें गावस्कर ने कहा कि,

वह आईपीएल में शानदार फॉर्म में दिखे। हमने बिल्कुल अलग रहाणे को देखा, एक ऐसे बल्लेबाज के तौर पर जो किसी भी बोलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाने के लिए तैयार हो ऐसा वो पहले भी कर चुके हैं। लेकिन जब किसी बल्लेबाज पर जिम्मेदारी आती है, तो वह उसके उसके हिसाब से खेल रहा होता है।

लेकिन इस पारी को देखकर ऐसा लग रहा है कि टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर रहने का एक पुनर्जन्म है। उन्होंने पिछला टेस्ट मैच फरवरी साल 2022 में खेला था। आशा करता हूं कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के करीब तक वह लेकर जाएंगे।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज