Most Wickets in WTC 2021-23: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

WTC 2023: इंग्लैंड की धरती पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23(WTC 2021-23) का खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया(India vs Australia) के बीच द ओवल मैदान में फाइनल मैच के खत्म होने के साथ ही इसदूसरे एडिशन का भी समापन हो जाएगा। इंग्लैंड के द ओवल किंगसटन क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल मैच खेला जा रहा है, जो 11 जून को खत्म होने वाला है।

WTC 2023 के टॉप-5 विकेट टेकर्स

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(ICC WTC 2021-23) के इस संस्करण की शुरुआत के बाद से ही यहां 9 टेस्ट टीमों के बीच अच्छी खासी जंग देखने को मिली। जिसमें कईं खिलाड़ियों ने भी अपना जलवा दिखाया। जिसमें अगर बात करें गेंदबाजी की तो कईं ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने पूरे सत्र के दौरान विकेट की झड़ी लगा दी। तो चलिए इसी के आधार पर आपको बताते हैं इस दूसरे सत्र में सबसे ज्यादा विकेट(Highest Wicket Tackers in WTC 2021-23) लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज…

ये भी पढ़े- Most Runs in WTC 2021-23: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

WTC 2023
NATHAN LYON (Source_Cricread)

#5. पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- 56 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस एक अलग ही तरह के गेंदबाज हैं, जिनकी गेंदबाजी का लोहा वर्ल्ड क्रिकेट पिछले कुछ सालों से मान रहा है। पैट कमिंस ने अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूत कर दिय है। इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी उनकी गेंदबाजी कमाल की रही, जहां उन्होंने 16 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 21.56 की शानदार औसत के साथ 56 विकेट हासिल किए हैं, और वो मोस्ट विकेट टेकर्स में टॉप-5 में आ चुके हैं।

#4. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)- 58 विकेट

इंग्लैंड के सर्वकालिन महान तेज गेंदबाजों में भले ही एक से एक नाम हो, लेकिन सबसे ऊपर जेम्स एंडरसन का नाम शुमार हो चुका है। इस दिग्गज तेज गेंदबाज के करियर का आखिरी पड़ाव है, लेकिन उनकी गेंदबाजी में वही जादू बकररार है, जो हमेशा नजर आता रहा है। एंडरसन ने इस बार भी अपनी खतरनाक गेंदबाजी से खूब विकेट्स निकाले। जिसमें वो 15 टेस्ट मैच खेले हैं, इसमें 20.37 की शानदार औसत के साथ 58 विकेट हासिल कर चुके हैं।

#3. आर अश्विन (भारत)- 61 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में पिछले कईं सालों से स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने खास जिम्मेदारी निभायी है। दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को टेस्ट फॉर्मेट में खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहा है। उनकी फिरकी से बल्लेबाज हमेशा ही परेशान रहा है। इस बार के टेस्ट चैंपियनशिप में भी उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की है। जहां वो इस बार खेले केवल 13 टेस्ट मैचों में 61 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 19.67 की औसत से विकेट चटकाएं हैं।

#2. कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)- 67 विकेट

दक्षिण अफ्रीका के रफ्तार के सौदागर कगिसो रबाडा को हर कोई क्रिकेट फैंस जानता है। इस तेज गेंदबाज ने पिछले कुछ सालों में अपनी रफ्तार और स्विंग से अलग ही मुकाम हासिल किया है, जो बल्लेबाजों को परेशान करने में कामयाब रहे हैं। रबाडा के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ये एडिशन काफी शानदार रहा है, जहां वो केवल 13 टेस्ट मैचों में 21.05 की औसत के साथ 67 विकेट अपने नाम हासिल करने में कामयाब रहे हैं। वो सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।

#1. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)- 84 विकेट

ऑस्ट्रेलिया की स्पिन गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी दिवंगत महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न के संन्यास के कुछ सालों के बाद नाथन लियोन संभाल रहे हैं, जो अभूतपूर्व प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं। हर बार विकेट्स की झड़ी लगाने वाले लियान के लिए टेस्ट चैंपियनशिप का ये सीजन बहुत ही यादगार गुजरा है, जो सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। वो इस सत्र में 20 टेस्ट मैचों में 26.88 की औसत से 84 विकेट ले चुके हैं।

सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों के आंकड़े

गेंदबाजमैचपारीविकेटबेस्ट फिगरऔसतइकॉनोमी
नाथन लियोन2033848/6426.882.58
कगिसो रबाडा1322676/5021.053.63
आर अश्विन1326616/9119.672.48
जेम्स एंडरसन1528585/6020.372.27
पैट कमिंस1626565/3821.572.75
Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज