Most Runs in WTC 2021-23: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

Most Runs in WTC 2021-2023: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का 2021-23 के संस्करण का समापन होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जा रहा है। 7 जून से शुरू हुआ ये मैच 11 जून तक चलेगा। जिसके साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरे संस्करण भी पूरा हो जाएगा।

टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most Runs in World Test Championship 2021-23)

PlayerMatInnsRunsHSAveSR10050
JE Root (ENG)22401915180*53.1960.8186
UT Khawaja (AUS)16281608195*69.9150.467
M Labuschagne (AUS)2035157620454.3452.3755
Babar Azam (PAK)1426152719661.0853.15410
SPD Smith (AUS)20321407200*52.1147.5646
JM Bairstow (ENG)1528128516251.468.962
TM Head (AUS)1726120817552.5280.6936
Litton Das (BAN)1222102414146.5456.8236
KC Brathwaite (WI)132699416043.2139.0527
Abdullah Shafique (PAK)1223992160*47.2341.4734

Highest Run Scorer in WTC 2021-23: जुलाई 2021 से खेले जा रहे इस दूसरे एडिशन में टॉप-9 टेस्ट नेशंस के बीच जबरदस्त फाईट देखने को मिली, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अंकों के आधार पर खिताबी जंग के लिए क्वालिफाई किया। इस दौरान इस टूर्नामेंट में एक से एक शानदार प्रदर्शन देखने को मिले। तो चलिए इसी के आधार पर आपको बताते हैं इस दूसरे सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 (Top 5 Highest Run Getters in WTC 2021-23) बल्लेबाज…

WTC 2023
JOE ROOT (Source_One Cricket)

ये भी पढ़े- WTC FINAL 2023: भारत या ऑस्ट्रेलिया जो भी टीम बनेगी चैंपियन, ऐसा इतिहास रचने वाली बन जाएगी इकलौती टीम

#5. स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 1373

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के सबसे जबरदस्त बल्लेबाजों में से एक साबित हुए हैं। इस कंगारू खिलाड़ी का बल्ला इस WTC 2021-23  के दौरान बल्ला खूब बोला है। उन्होंने इस दौरान फाइनल सहित गिने तो कुल 20 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें खेली 31 पारियों में उनके बल्ले से 52.80 की शानदार औसत के साथ 1373 रन निकले हैं। स्मिथ ने 4 शतक के साथ ही 6 अर्धशतक भी अपने नाम किए।

#4. बाबर आजम (पाकिस्तान)- 1527 रन

पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पिछले कुछ साल स, इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में छाए हुए हैं। उन्होंने हर फॉर्मेट में रनों करा अंबार लगाया है। बाबर की बात करें तो इस टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भी वो खूब रन बनाने में सफल रहे। उन्होंने इस बार खेले 14 टेस्ट मैचों में करीब 61 की औसत से 1527 रन बनाए। बाबर ने 4 सेंचुरी के साथ ही 10 हाफ सेंचुरी भी अपने नाम की।

#3. मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)- 1535 रन

ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी में पिछले कुछ साल में मार्नस लाबुशेन सबसे बड़ा प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहे हैं। इस स्टार बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी जबरदस्त पहचान बनायी है, और बहुत ही कम समय में एक खास बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस बार के टेस्ट चैंपियनशिप में भी काफी रन बनाए। वो इस दौरान 20 टेस्ट की 34 पारियां खेलकर 1535 रन बना चुके हैं। करीब 53 की औसत से रन बनाने वाले लाबुशेन ने 5 शतक के साथ ही 5 फिफ्टी भी जड़ी।

ये भी पढ़े- WTC FINAL 2023: रोहित-गिल के फ्लॉप होने पर भड़के फैंस, ट्वीटर पर जमकर सुनाई खरी-खोटी

#2. उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)- 1608 रन

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को करीब 15 महीनें पहले तक तो टेस्ट में अंदर-बाहर किया जाता रहा था, लेकिन जब से उन्होंने वापसी की है, रनों का सैलाब लगाया है। उनका बल्ला पिछले कुछ महीनों में टेस्ट फॉर्मेट में लगातार बोला है। उस्मान ख्वाजा ने इस दौरान धमाकेदार अंदाज में रनों का सिलसिला जारी रखा और वो इस बार से संस्करण में 17 टेस्ट मैचों में ही 29 पारियों में 67 की जबरदस्त औसत के साथ 1608 रन बनाने में सफल रहे। उन्होंने 6 शतकों के साथ 7 पचासे भी जड़े।

#1.  जो रूट (इंग्लैंड)- 1915 रन

इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज जो रूट किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इस इंग्लिश बल्लेबाज ने वैसे तो तीनों ही फॉर्मेट में अपनी धाक कायम की है, लेकिन टेस्ट में तो उनका जलवा कुछ अलग ही रहा है। इस टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भी वो जबरदस्त फॉर्म में दिखे और रनों की जमकर बारिश की है। जो रूट ने इस सत्र में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने में कामयाब रहे। वो इस दौरान कुल 22 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 40 पारियों में उन्होंने 1915 रन बनाए। वो 53.19 की औसत से रन बनाने के साथ ही 8 शतक और 6 फिफ्टी लगाने में भी कामयाब रहे।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज