WTC 2023 Most centuries: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप 2021-23 सत्र में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज

WTC 2023 Most centuries: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप 2021-23 का सत्र संपन्न हो गया है। 2 साल के इस टेस्ट क्रिकेट साइकिल में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी जंग में जगह बनायी जहां इन दोनों ही टीमों के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इस टाइटल को अपने नाम कर लिया है। द ओवल में खिताबी जंग हुई, जहां उन्होंने 209 रनों के अंतर से भारत को हराया।

WTC 2023 में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले टॉप-5 बैट्समैन

टेस्ट चैंपियनशिप का ये संस्करण खत्म होने के बाद अब अगला संस्करण शुरू होने वाला है। इस बार बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है, जहां कुछ बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है, तो कईं गेंदबाज भी इस बार के सत्र में छाए रहे हैं। इसी बीच हम आपको WTC 2023 के रिकॉर्ड्स से रूबरू करवा रहे हैं, जिसमें आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के एडिशन में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज….

WTC 2023
JOE ROOT(Source_Cricket News)

ये भी पढ़े- Team India WTC 2023-25 Schedule: टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के खत्म होते ही जारी हुआ 2023-25 का शेड्यूल, जानें टीम इंडिया कब किन-किन के खिलाफ खेलेगी अपने मैच

#1. जो रूट- 8 शतक

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के लिए पिछले कुछ साल टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से बहुत ही जबरदस्त गुजरे हैं। इंग्लैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज के नाम पिछले टेस्ट चैंपियनशिप के एडिशन में ना केवल सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड रहा, बल्कि उन्होंने इस दौरान शतकों की भी झड़ी लगा दी। रूट के नाम सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड रहा। उन्होंने इस दौरान कुल 22 टेस्ट मैच खेले, जिसमें कुल 40 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए कुल 8 शतक ठोके।

#2. जॉनी बेयरेस्टो- 6 शतक

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो एक बहुत ही अटैकिंग बैट्समैन के रूप में अपनी पहचान रखते हैं। इस बल्लेबाज ने वनडे और टी20 क्रिकेट में तो बहुत ही तूफानी बल्लेबाजी की है, साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी उसी अंदाज में बल्लेबाजी की है। बेयरेस्टो ने पिछले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बहुत ही जबरदस्त बल्लेबाजी की, जिन्होंने केवल 15 टेस्ट की 28 पारियों में ही 6 सेंचुरी ठोक डाली। वो सितंबर 2022 से चोटिल रहे, नहीं तो कुछ और सेंचुरी भी उनके नाम हो सकती थी।

#3. उस्मान ख्वाजा- 6 शतक

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के लिए पिछले कुछ साल काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं, पहले तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद उनकी वापसी हुई और वापसी के बाद तो बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सत्र में बहुत ही रन बनाने में कामयाब रहे तो साथ ही इस दौरान उनके बल्ले से कुल 6 शतक निकले। उन्होंने 17 टेस्ट मैच की 30 पारियां खेली और सबसे ज्यादा शतक बनाने में तीसरे नंबर पर रहे।

ये भी पढ़े- http://Sourav Ganguly vs Virat Kohli: क्या विराट कोहली ने खुद छोड़ी थी कप्तानी या हटाए गए? दादा ने किया सनसनीखेज खुलासा

#4. मार्नस लाबुशाने- 5 शतक

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने ने ऑस्ट्रेलिया की टीम में जब से जगह बनायी है, उसके बाद से लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। दक्षिण अफ्रीकी मूल के इस कंगारू बल्लेबाज ने टेस्ट फॉर्मेट में बहुत ही निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है, जिसमें उन्होंने रनों का भी अंबार लगाया तो साथ ही उनके नाम 20 टेस्ट मैच की 35 पारियों में 5 शतक का भी रिकॉर्ड रहा। वो सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे।

#5. डैरिल मिचेल- 4 शतक

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी डैरिल मिचेल ने अपनी टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मिचेल ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से शानदार काम किया है। इस कीवी बल्लेबाज ने पिछले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के एडिशन में सबसे ज्यादा शतक बनाने वालों में 5वें नंबर पर रहे हैं। उन्होंने 11 टेस्ट मैच की 18 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए कुल 4 सेंचुरी जड़ी।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज