MI-W vs UP-W Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – Women’s Premier League, 2023 Eliminator
Mumbai Indians Women vs UP Warriorz, Eliminator Dream11 Prediction Today Match: WPL 2023 का Eliminator मुकाबला Mumbai Indians बनाम UP Warriorz के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (Dr DY Patil Sports Academy) मैदान पर खेला जाएगा। जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी उसका सामना फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के साथ रविवार 26 मार्च को खेला जाएगा।
MI-W vs UP-W Dream11 Prediction in Hindi: चलिए अब जानते है MI-W vs UP-W के मुकाबले में आप किन किन खिलाड़ियों को चुनकर एक टॉप ड्रीम11 टीम (UP Womens vs MI Womens Dream11 Prediction) बना कर करोड़ो रुपए कमा सकतें है।
मैच जानकारी Mumbai Indians Women vs UP Warriorz, Eliminator
- तारीख व दिन- 24 मार्च, शनिवार
- स्थान- डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
- मैच शुरू होने का समय- शाम 7:30 PM बजे से
- मौसम- साफ रहेगा
- किस टीम का जीत का पलड़ा भारी- मुंबई
MI-W vs UP-W Pitch Report in Hindi
MI-W vs UP-W पिच रिपोर्ट इन हिंदी: WPL 2023 में डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आठ मैचों में से, 6 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। वही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ 2 बार ही मुकाबले को अपने नाम किया है। तो इस हिसाब से कोई भी कप्तान टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी कर, चेज करना पसंद करेगी।
MI-W vs UP-W Dream11 Today Match Prdiction (इस मैच के लिए संभावित ड्रीम 11 टीम)
- विकेटकीपर (Wicket-keeper): यास्तिका भाटिया
- बल्लेबाज (Batsman): एलिसा हीली, किरण नवगिरे और हरमनप्रीत कौर
- ऑलराउंडर (All-Rounder): सोफी एक्लेस्टोन, ग्रेस हैरिस, ताहिला मैकग्रा, नट साइवर-ब्रंट और हेली मैथ्यूज
- गेंदबाज (Bowler): सायका इशाक और राजेश्वरी गायकवाड़
- कप्तान (Captain): हेली मैथ्यूज
- उपकप्तान (Sub-Captain): हरमनप्रीत कौर
UP-W vs MI-W Women’s Premier League, 2023 Dream11 Guru Tips
इस पिच पर बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों को मदद प्राप्त होती है। इसलिए आप अपने ड्रीम 11 टीम में स्पिन आल-राउंडर खिलाड़ी को कप्तान या उपकप्तान चुन सकते है।
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE
मैच के लिए दोनों टीमों (MI-W vs UP-W) की संभावित (Predicted) प्लेइंग इलेवन (Playing XIs):
मुंबई इंडियंस (MI-W): हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), धारा गुर्जर, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता और सायका इशाक।
यूपी वाॅरियर्स (UP-W): एलिसा हीली (कप्तान व विकेटकीपर), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, ताहिला मैकग्रा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, अंजलि सरवानी और राजेश्वरी गायकवाड़।
DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें