Team India ODI World Cup 2023: भारत के विश्व विजेता खिलाड़ी युवराज सिंह के बयान से मचा तहलका

Team India ODI World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का 13वां एडिशन भारत की मेजबानी में होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट का पिछले ही दिनों शेड्यूल जारी होने के बाद से ही इसकी चर्चा काफी तेज होती जा रही है।

अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें इन दिनों अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं, जहां हर किसी की नजरें 19 नवंबर को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मैच को अपने नाम करने पर लगी हुई है।

क्या भारत जीतेगा वर्ल्ड कप 2023, युवराज सिंह का चौंकानें वाला रिएक्शन

इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट फैंस भारत को 10 साल में पहली बार आईसीसी इवेंट जीतते हुए देखना चाहते हैं। टीम इंडिया को इस वर्ल्ड के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन टीम इंडिया को 2011 में वर्ल्ड कप जीताने वाले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह के रिएक्शन से आप हैरान रह जाएंगे। युवी टीम इंडिया की दावेदारी को लेकर निश्चिंत नहीं है। जिन्होंने अपने खुद की जुबां से ये बात रखी है।

ICC WC 2023
Team India

ये भी पढ़े- ICC WC 2023: अगर आप ईडन गार्डन में देखना चाहते हैं वर्ल्ड कप मैच, तो जान लें टिकट का प्राइज, CAB ने कर दी टिकट की प्राइज का ऐलान

युवी ने कहा, भारतीय होने के नाते कहूंगा भारत जीतेगा, लेकिन नहीं हूं निश्चित

भारत के लिए 2011 वर्ल्ड कप जीत में सबसे बड़ा योगदान देने वाले पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने एक यूट्यूब चैनल फ्रीव्हीलिंग चैट की। जिसमें उन्होंने टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2023 की दावेदारी से लेकर कईं सवालों के जवाब दिए। इस दौरान युवराज सिंह से भारत के वर्ल्ड कप जीतने के चांस को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ईमानदारी से कहूं तो मैं निश्चित नहीं हूं कि वे विश्व कप जीतने जा रहे हैं या नहीं, मैं एक देशभक्त की तरह कह सकता हूं कि भारत जीतेगा, लेकिन मैं देखता हूं भारतीय टीम के मध्यक्रम में चोटों को लेकर काफी चिंताएं हैं।

युवराज सिंह की ओर से रोहित शर्मा को टीम कॉम्बिनेशन को लेकर सुझाव

इसके बाद युवराज सिंह ने आगे कप्तान रोहित शर्मा को टीम के संयोजन को लेकर खास सलाह दी। जिसमें युवा ने कहा कि हमारे पास एक समझदार कप्तान रोहित शर्मा है, उन्हें अपना संयोजन सही करना चाहिए, हमें तैयार होने के लिए कुछ मैचों की आवश्यकता है। 15 की एक टीम चुनने के लिए हमारे पास कम से कम 20 खिलाड़ियों का एक पूल होना चाहिए।

मिडिल ऑर्डर को माना सिक्सर किंग ने सबसे बड़ी टेंशन

भारत के लिए मिडिल ऑर्डर की समस्या पिछले कुछ सालों से लगातार बनी हुई है। उसे लेकर 2011 के इस मैच विनर खिलाड़ी ने कहा कि भारत का टॉप ऑर्डर  ठीक है लेकिन मिडिल ऑर्डर को व्यवस्थित करने की जरूरत है, स्लॉट 4 और 5 बहुत महत्वपूर्ण हैं। अगर ऋषभ पंत आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो उन्हें नेशनल टीम के लिए भी चौथे नंबर पर आना चाहिए। चौथे नंबर का बल्लेबाज तेजतर्रार रन बनाने वाला नहीं हो सकता, उसे ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो दबाव झेल सके।

रिंकू सिंह को मौका देने की मांग

इसके बाद आईपीएल 2023 में धमाका करने वाले केकेआर के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में मौका देने की बात कही। जिसमें उन्होंने कहा कि, “रिंकू सिंह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, मुझे लगता है कि उनमें साझेदारी बनाने और उस स्ट्राइक को बरकरार रखने की समझ है, यह बहुत जल्दी है। अगर आप उन्हें चाहते हैं, तो आपको उन्हें पर्याप्त मैच देने होंगे।“

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज