WI vs IND 3RD T20 Match Report: टीम इंडिया का जबरदस्त पलटवार, तीसरे टी20 मैच में हासिल की धमाकेदार जीत, जानें कैसा रहा मैच का हाल

WI vs IND 3RD T20 Match Report: वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने कैरेबियाई टीम को 7 विकेट से परास्त कर दिया। वेस्टइंडीज और भारत के बीच इस सीरीज के पहले दोनों ही मैचों में वेस्टइंडीज ने शानदार खेल के दम पर जीत हासिल की। जिसके बाद भारतीय टीम के लिए तीसरा टी20 मैच करो या मरो की स्थिति में पहुंच गया था, जहां भारत ने शानदार पटलवार करते हुए वेस्टइंडीज को मात देने के साथ ही इस सीरीज में अपनी उम्मीदों को कायम रखा है।

भारत ने तीसरे टी20 मैच में हासिल की 7 विकेट की शानदार जीत

गयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में तीसरा टी20 मैच खेला गया। इस मैच में सीरीज में बने रहने के लिए भारत को हर हाल में जीत दर्ज करनी थी। जिन्होंने वेस्टइंडीज की टीम को अपनी बढ़िया गेंदबाजी से 20 ओवर में 159 रन पर थाम लिया। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की शानदार पारियों के दम पर भारत ने इस 160 रन के टारगेट को 17.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।

WI vs IND
Kuldeep Yadav

ये भी पढ़े-Trent Bridge Nottingham Pitch Report in Hindi: जानिए कैसा रहेगा ट्रेंट ब्रिज में मौसम का हाल और क्या कहती है Pitch Report

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खड़ा किया था 159 रन का स्कोर

इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद विंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स ने बेहतरीन शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। इसके बाद काइल मेयर्स अक्षर पटेल का शिकार बने, जिन्होंने 25 रन बनाए। कुछ देर बाद नए बल्लेबाज जोनाथन चार्ल्स को भी इंडिया ने निपटा दिया, जिन्हें कुलदीप यादव ने आउट किया। 75 रन के स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद वेस्टइंडीज को 105 रन पर तीसरा झटका लगा। जब फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन 20 रन पर आउट हो गए। इसके बाद 106 रन पर पर ब्रैंडन किंग भी 42 रन बनाकर चलते बने। 106 पर चौथा विकेट गिरने के बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल ने आखिर में कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर अपनी टीम के स्कोर को 5 विकेट पर 20 ओवर में 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें पॉवेल ने केवल 19 गेंद में 40 रन की पारी खेली। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 सफलताएं हासिल की।

सूर्या और तिलक की जबरदस्त बल्लेबाजी से भारत ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य किया हासिल

भारत को 160 रन का लक्ष्य मिला, जहां शुभमन गिल के साथ डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल को मौका मिला, लेकिन भारत की शुरुआत खराब रही। जायसवाल केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव आए जो शुरुआत से ही अच्छे टच में दिख रहे थे। लेकिन इसी बीच शुभमन गिल एक बार फिर नाकाम रहे और वो 6 रन बनाकर चलते बने। भारत को 34 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। इसके बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मैच को पूरी तरह से पलट दिया। जिन्होंने दनादन शॉट्स खेले। दोनों ही बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़े। सूर्यकुमार यादव 44 गेंद में 4 छक्के और 10 चौकों की मदद से 83 रन बनाकर आउट हुए। भारत का 121 रन पर तीसरा विकेट गिरा लेकिन इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने आसानी से 17.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और सीरीज में पहली जीत हासिल की।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज