WI vs IND 2nd T20 Highlights in Hindi: कैरेबियाई दौरे पर मौजूद टीम इंडिया टेस्ट और वनडे सीरीज में जीत के बाद बुलंद हौंसलों के साथ टी20 सीरीज में उतरी लेकिन इस टी20 सीरीज का लगातार दूसरे मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
गयाना में खेले गए इस दूसरे मैच में एक बार फिर से युवा ब्रिगेड ने पूरी तरह से निराश किया और रोमांचक मैच में 2 विकेट से वेस्टइंडीज ने मात देकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
भारतीय टीम की दूसरे टी20 मैच में भी हुई हार
पहले टी20 मैच में करीबी 4 रन से हार मिलने के बाद फैंस को टीम इंडिया की वापसी की उम्मीद थी, लेकिन इस मैच में पहले तो बल्लेबाजी और बाद में गेंदबाजी में कुछ चूक होने से टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया, लेकिन वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल करते हुए भारत को सीरीज की लगातार दूसरी हार थमा दी।

ये खबर भी पढ़े- Edgbaston Birmingham Pitch Report in Hindi: जानिए कैसी है बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड की पिच और मौसम का हाल
जानें क्या है हार की 5 वजह
इस मैच में टीम इंडिया ने कईं गलतियां की, जिसमें बल्लेबाजों ने भारी गलतियां की तो साथ ही कप्तान हार्दिक पंड्या से भी चूक हुई। जिसका नतीजा ये हार है। तो चलिए आपको बताते हैं दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की हार की प्रमुख 5 वजह…
शुभमन गिल का खराब प्रदर्शन
वेस्टइंडीड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो सबसे प्रमुख बल्लेबाज युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल हैं। शुभमन गिल से इस सीरीज में फैंस और टीम को काफी उम्मीदें हैं, लेकिन अब तक तो इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है। गिल लगातार दूसरे मैच में भी फ्लॉप रहे और केवल 7 रन बना सके। उनके इस खराब प्रदर्शन से भारतीय टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही और टीम को हार का सामना करना पड़ा।
संजू सैमसन का गैर जिम्मेदारा शॉट रवैया
केरल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टी20 इंटरनेशनल में अब तक जो मौके मिले हैं, उसमें वो खरा नहीं उतर सके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उनके पास अपने आपको स्थापित करने का बड़ा मौका था, लेकिन यहां भी वो एक बहुत ही गैरजिम्मेदाना शॉट सिलेक्शन के चलते स्टंप आउट हुए। सैमसन केवल 7 रन बना सके। उनका ये खराब प्रदर्शन भी बैटिंग में बड़ा स्कोर ना करने में जिम्मेदार रहा।
हार्दिक पंड्या नहीं कर पाए टीम को आगे से लीड
टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या से इस मैच में काफी उम्मीदें थी। वो इस टीम की बैटिंग यूनिट में सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं, साथ ही कप्तान होने के नाते उन पर काफी जिम्मेदारी होती है, लेकिन यहां उन्होंने अपने प्रदर्शन में कप्तानी वाली बात नहीं दिखायी। हार्दिक पंड्या ने यहां पर अहम मौके पर अपना विकेट गंवाया और वो 18 गेंद में 24 रन ही बना सके। वो बतौर कप्तान टीम को आगे से लीड कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए।
अक्षर पटेल क्यों नहीं करायी गेंदबाजी
हार्दिक पंडया की कप्तानी इस मैच में पूरी तरह से समझ से परे रही। उन्होंने इस मैच में काफी खराब कप्तानी की, जिसमें वो अपने गेंदबाजों का यूज अच्छे से नहीं कर सके। इसका एक बड़ा उदाहरण अक्षर पटेल से गेंदबाजी नहीं करवाना रहा। अक्षर एक अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं, जो इस टीम में बतौर ऑलराउंडर खेल रहे हैं। तेज गेंदबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके, ऐसे में अक्षर से गेंदबाजी ना करवाना बहुत ही हैरान करने वाला रहा।
यह भी पढ़े-West Indies Secure Thrilling Victory, Extend Series Lead to 2-0
युजवेन्द्र चहल को क्यों नहीं कराएं पूरे ओवर
भारतीय टीम के सबसे सफलतम टी20 इंटरनेशनल गेंदबाज युजवेन्द्र चहल इस मौजूदा सीरीज में सबसे अनुभवी और सबसे प्रमुख गेंदबाज हैं। उन्होंने दूसरे मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में केवल 19 रन देकर 2 सफलताएं हासिल की। उन्होंने ही जीत की तरफ बढ़ रही विंडीज की पारी में ब्रेक लगाया और भारत की वापसी करवायी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कप्तान हार्दिक पंड्या ने पूरे ओवर नहीं करवाएं। इस रणनीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें