WI vs IND 1ST T20 Match Report: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को वेस्टइंडीज दौरे (West Indies) पर एक और हार का सामना करना पड़ा है। गुरुवार को विंडीज के खिलाफ शुरू हुई 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले ही मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की यंग ब्रिगेड पूरी तरह से बिखर गई और वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीम से 4 रनों से हार का सामना किया है।
वेस्टइंडीज से पहले टी20 मैच में भारत को मिली 4 रन से रोमांचक हार
टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप और वनडे सीरीज में 2-1 से शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इस सीरीज में जीत की दावेदार के साथ उतरी। जहां हार्दिक पंड्या की कप्तानी में युवा टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा था, लेकिन इस मैच में भारत के बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई जो विंडीज से मिले 150 रन के लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर सके। और 4 रन से मैच गंवा दिया।
वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए बनाए 149 रन
वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद में खेले गए पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स ने अपनी टीम को 29 रन की शुरुआत दिलायी। लेकिन इसके बाद 5वें ओवर में युजवेन्द्र चहल ने अपनी चालाकी दिखाते हुए एक के बाद एक इन दोनों ही सलामी बल्लेबाजों को निपटा दिया। 30 रन के स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद निकोलर पूरन से कुछ अच्छे शॉट्स खेले, लेकिन 58 के योग पर जोनाथन चार्ल्स भी 3 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने।
इसके बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल खेलने आए जिन्होंने पूरन के साथ टीम के स्कोर को 100 के करीब पहुंचाया, लेकिन 96 रन पर टीम को चौथा झटका पूरन के रूप में लगा, जिन्होंने 34 गेंद में 41 रन बनाए। हेटमायर भी कुछ खास नहीं कर सके और 10 रन ही बना सके। आखिर में वेस्टइंडीज ने 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 149 रन का स्कोर खड़ा किया। रोवमैन पॉवेल ने 32 गेंद में 48 रन बनाए। तो वहीं भारत के लिए अर्शदीप और चहल को 2-2 सफलताएं मिली।
भारतीय टीम की युवा ब्रिगेड फेल, बना सकी 145 रन
भारत के सामने वेस्टइंडीज ने 150 रन का लक्ष्य रखा, जो मुश्किल नहीं था। भारत के फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने उतरे। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और 28 रन के स्कोर पर पैवेलियन जा बैठे। किशन ने 6 रन बनाए तो वहीं गिल ने 3 रन ही बनाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 67 रन पर पहुंचा दिया। यहां तक टीम इंडिया जीत की तरफ मजबूती के साथ आगे बढ़ रही थी, लेकिन तभी जेसन होल्डर ने सूर्यकुमार यादव को 21 रन के निजी स्कोर पर चलता किया, तो इसके बाद तिलक वर्मा भी टीम के 77 रन के स्कोर पर पैवेलियन जा बैठे, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंद में 39 रन बनाए।
77 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन ने 36 रन की साझेदारी की और टीम का स्कोर 113 रन तक पहुंचा दिया। भारत को यहां से केवल 37 रनों की जरूरत थी, लेकिन 16वें ओवर में हार्दिक पंड्या 19 रन बनाकर बोल्ड हो गए। जिसके बाद टीम लड़खड़ा गई और इसी स्कोर पर संजू सैमसन भी 12 रन बनाकर रन आउट हो गए। अक्षर पटेल से उम्मीद थी, लेकिन वो भी 13 रन बनाकर आउट हो गए और भारत की उम्मीदें भी खत्म हो गई। आखिर में टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी और 4 रन से रोमांचक मैच में हार गई।