IND vs AUS Final:भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अपने खिताबी जंग के लिए तैयार है। रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाई-वॉल्टेज फाइनल मैच खेला जाना है। इस वर्ल्ड कप की दो सबसे बेहतरीन टीमों के बीच होने वाले इस बड़े मुकाबले में बहुत ही रोमांच की उम्मीद है, जहां कोई भी टीम किसी को भी मात देने का माद्दा रखती है।
कौन बनेगा वर्ल्ड चैंपियन? मैथ्यू हेडन की भविष्यवाणी
वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट टीमों के तय होने के बाद से ही क्रिकेट एक्सपर्ट्स अलग-अलग राय दे रहे हैं। जिसमें कोई भारत के चैंपियन बनने का अनुमान लगा रहा है, तो कोई ऑस्ट्रेलिया के जीतने की भविष्यवाणी कर रहा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने फाइनल जीतने वाली टीम की भविष्यवाणी की है। जिसमें उन्होंने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा मजबूत बताया है।
मैथ्यू हेडन ने भारत को बताया खिताबी जीत का दावेदार
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे मैथ्यू हेडन ने आईसीसी के साथ बातचीत करते हुए कहा कि,”भारतीय टीम इस बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती है। भारतीय टीम को फाइनल मैच में एक लाख से ज्यादा फैन्स का सपोर्ट मिलने वाला है। भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का खेल खेला है और हर एक डिपार्टमेंट में कमाल करने में सफल रही है। खासकर दबाव में भी टीम इंडिया ने शानदार क्रिकेट खेला है। “
भारतीय टीम एक-जुट होकर खेल रही है, उसका चैंपियन बनने के चांस ज्यादा
इसके बाद आगे उन्होंने कहा कि, “अपने घर पर फैन्स की उम्मीदों पर खड़ा उतरना बड़ी बात होती है। आपको हर एक मैच में जीतने का दबाव होता है। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम एक-जुट होकर क्रिकेट खेल रही है जिसका असर उनके परफॉर्मेंस पर पड़ रहा है। उनकी गेंदबाजी कमाल की है। इस वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर तहलका मचा रखा है। सिराज जो कम अनुभव वाले गेंदबाज हैं उनकी भी गेंदबाजी अच्छी रही है। भारतीय बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं और 3 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने 700 से ज्यादा रन बना लिए हैं यह कमाल का परफॉर्मेंस है। रोहित भी जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं वह कमाल का है। शुभमन का क्लास, श्रेयस को भी देखिए, क्या कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। सभी खिलाड़ियों के दम पर भारत वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार मुझे नजर आ रहा है।“
ऑस्ट्रेलिया की टीम में मौजूद हैं कईं एक्स फैक्टर
इस दिग्गज बल्लेबाज ने आस्ट्रेलिया की टीम को लेकर कहा कि, “ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात ये है कि हम 5 बार खिताब जीते हैं, हमारे पास फाइनल में किस तरह से परफॉर्मेंस करना है यह हमें आता है। यह हमारा एक्स फैक्टर है। हम लगातार खिताब जीतते आए हैं। हमारे खिलाड़ी मैच में कड़ी टक्कर देंगे। हम भारत खिताब जीतने आए हैं। मुझे उम्मीद है कि यह फाइनल काफी दिलचस्प होने वाला है।“