Best Finisher: वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे बड़ा फिनिशर कौन? एबी डि विलियर्स का जवाब सुनकर खुश हो जाएंगे आप

Best Finisher: विश्व क्रिकेट में एक बात को लेकर हमेशा ही चर्चा लगी रहती है कि सबसे बड़ा फिनिशर कौन? अक्सर ही इस विषय पर बहस में कईं खिलाड़ी सामने आते हैं। क्रिकेट जगत में एक से एक बड़े फिनिशर हुए हैं। जिसमें माइकल बेवन, महेन्द्र सिंह धोनी, माइक हसी, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली जैसे प्रमुख नाम हैं। इन खिलाड़ियों को हमेशा ही बेस्ट फिनिशर के रूप में रखा जाता रहा है। लेकिन आज तक इनमें से कौन बेस्ट है? इसकी बहस अब तक खत्म नहीं हो सकी है।

Best Finisher: वर्ल्ड क्रिकेट का बेस्ट फिनिशर कौन?

कभी भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी का नाम सबसे आगे लिया जाता है, तो कभी विराट कोहली को भी बेस्ट फिनिशर माना जाता है। इसी तरह से ऑस्ट्रेलिया की अजेय टीम का हिस्सा रहे पूर्व महान मिडिल ऑर्डर बैट्समैन माइकल बेवन को भी उनके दौर के लोग बेस्ट फिनिशर मानते हैं। ये बहर लगातार चलती जा रही है। जिसका एक सटिक जवाब अब तक नहीं मिल सका है।

best finisher
Dhoni-AB DE

ये भी पढ़े-ENG vs IRE 1st ODI Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, Captain Vice Captain Choice

एबी डिविलियर्स ने महेन्द्र सिंह धोनी को बताया बेस्ट फिनिशर

लेकिन इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इस बहस को खत्म करने की कोशिश की है। एबी डिविलियर्स खुद भी विश्व क्रिकेट में दिग्गज फिनिशर में गिने जाते हैं, लेकिन यहां उन्होंने खुद ही एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने भारत के पूर्व लीजेंड विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी का नाम लिया है। एबी डिविलियर्स ने धोनी को बेस्ट फिनिशर करार देते हुए उनकी बल्लेबाजी देखकर खुशी होने की बात भी कही।

धोनी हैं मेरी नजर में बेस्ट फिनिशर- एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स ने अपने शो 360 डिग्री के सवाल-जवाब सेशन के दौरान कहा कि, अतीत में उन्होंने जो कारनामे किए हैं मैं उस 2011 विश्व कप के बारे में सोचता हूं, जो सीधे छक्का मारकर उन्होंने भारत को विश्व कप जिताया था। वह मेरे दिमाग में हमेशा के लिए फिक्स हो गया है। एमएस धोनी ने खेल के सभी फॉर्मेट में ऐसा कई बार किया है।

युवा क्रिकेटर्स को मेरी सलाह, धोनी से करे सीखने की कोशिश- डिविलियर्स

इसके बाद डिविलियर्स ने आगे अपनी बात को जारी रखते हुए धोनी के फ्रेंचाइजी क्रिकेट में किए गए कमाल को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि, मैं कहता हूं कि एमएस धोनी बेस्ट फिनिशर हैं। जहां श्रेय देना सही है, वहां श्रेय देने में मुझे बहुत खुशी होती है। टी20 और आईपीएल में सीएसके के लिए और खेल के सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए उन्होंने जो योगदान दिया वह बेमिसाल है। मेरी सभी युवा क्रिकेटर्स को एक सलाह है कि धोनी की तरह ही खेलने की कोशिश करें।

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज