West Indies Test Squads vs India: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्बाब्बे में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में क्वालिफायी करने की लड़ाई लड़ रही है। जहां वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं दिख रहा है। इसी बीच कैरेबियाई टीम इसी महीनें में टीम इंडिया की मेजबानी करने को भी तैयार है, जिसके लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है। भारत के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को 18 सदस्यों की घोषणा की है, जो ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा रहेंगे।
वेस्टइंडीज ने ट्रेनिंग कैंप के लिए शॉर्ट लिस्ट किए 18 खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जा रही है, जिसमें 2 टेस्ट मैच के अलावा, 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20आई सीरीज खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से हो रही है। भारतीय टीम को चुनौती देने के इरादें से शुक्रवार को वेस्टइंडीज टीम का स्क्वॉड तो नहीं लेकिन टेस्ट सीरीज से पहले होने वाले ट्रेनिंग कैंप के लिए क्रेग ब्रैथवेट की कप्तानी में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़े- Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को आखिरकार मिल गया टाइटल स्पोंसर, इस बड़ी कंपनी के साथ हुआ करार
क्रेग ब्रैथवेट की अगुवायी में टेस्ट सीरीज से पहले लगेगा कैंप
वेस्टइंडीज के लिए पिछले कुछ समय से कप्तानी कर रहे क्रेग ब्रैथवेट को ट्रेनिंग के लिए भी कमान सौंपी गई है। उनकी अगुवायी में विंडीज की टीम टेस्ट सीरीज से पहले एंटिगुआ में ट्रेनिंग करेगी। वहां पर कड़ी मेहनत के बाद 12 जुलाई से त्रिनिदाद में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया जाएगा। वैसे कुछ सीनियर्स खिलाड़ी को ट्रेनिंग कैंप में इसलिए नहीं चुना गया है, क्योंकि वो जिम्बाब्वे में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर में व्यस्त हैं, जिसमें स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, अल्जारी जोसेफ जैसे खिलाड़ी हैं।
विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कुछ युवा चेहरों को दिया मौका
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल ट्वीटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि “CWI के मेंस सेलेक्शन पैनल ने 18 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की है, जो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेंगे। “आपको बता दें कि इस कैंप के लिए चुने गए सदस्यों में कुछ नए चेहरे शामिल हैं, जिसमें केवम हॉज, एलिक अथानाज और जेयर मैकएलिस्टर हैं।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ट्रेनिंग कैंप में शामिल विंडीज खिलाड़ी
क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), एलिक अथानाज, जर्मेन ब्लैकवुड, एनक्रूमा बोनर, तेगनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डी सिल्वा, शैनन गेब्रियल, केवम हॉज, अकीम जॉर्डन, जायर मैकएलिस्टर, किर्क मैकेंजी, मार्क्विनो मिंडले, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफर , केमर रोच, जेडेन सील्स, जोमेल वारिकन
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें