WEF vs TRT Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Team Captain & Vice Captain – The Hundred, 2023

WEF vs TRT Dream11 Prediction Today Match: WEF और TRT टीम के बीच टूर्नामेंट का बीच का मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। WEF टीम इस समय अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है वह TRT टीम अंकतालिका में आठवें स्थान पर है। 

WEF vs TRT The Hundred, 2023

मैच: Match 20, Welsh Fire vs Trent Rockets 

टाइम: 11:00 PM, 14 Aug, 2023

वेन्यू: Sophia Gardens, Cardiff

लाइव स्ट्रीमिंग: FanCode App

WEF vs TRT Team Preview:

WEF टीम को अपने पिछले मुकाबले में SOB टीम के खिलाफ 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है जिसके चलते वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गई है।  स्टीफन एस्किनाज़ी ने पिछले मुकाबले में सर्वाधिक 38 रन का योगदान किया है। इस मैच में टीम को जॉनी बेयरस्टो से बड़े स्कोर की उम्मीद है।

TRT टीम को पिछले मुकाबले में LNS टीम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हार का सामना करना पड़ा है  जो रूट, डेनियल सैम्स ने अपनी टीम को मैच जिताने का भरपूर प्रयास किया लेकिन तेज गेंदबाज नेथन एलिस ने डेनियल सैम्स का विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया। टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेल रहे स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी ने भी पिछले मुकाबले में 2 विकेट लिए है TRT टीम इस मैच में टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत के लिए मैदान में उतरेगी। 

इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें TRT टीम ने दोनों मुकाबले जीते हैं। 

WEF vs TRT Pitch Report in Hindi

Sophia Gardens, Cardiff मैदान पर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को मदद प्राप्त होती है इस पिच औसत स्कोर 135 और 155 रन के बीच देखा गया है।

WEF vs TRT Dream11 Top Picks:

जो रूट; TRT टीम के तरफ से यह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं पिछले मुकाबले में इन्होंने 35 गेंदों में 72 रन की बेहतरीन पारी खेली है इससे पहले वाले मुकाबले में इन्होंने 2 विकेट भी लिए थे। 

डेनियल सैम्स; TRT टीम के प्रमुख बॉलिंग ऑलराउंडर है पिछले मुकाबले में इन्होंने 11 गेंदों में 32 रन बनाए हैं अभी तक इस टूर्नामेंट में 59 रन बना चुके हैं और 3 विकेट लिए हैं। 

स्टीफन एस्किनाज़ी; WEF टीम के सलामी बल्लेबाज है पिछले मुकाबले में इन्होंने 38 रन की पारी खेली है और अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। 

शाहीन अफरीदी; WEF टीम के तरफ से अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं इन्होंने 5 मुकाबलों में 6 विकेट लिए हैं।

जॉनी बेयरस्टो: WEF टीम के सलामी बल्लेबाज है पिछले मुकाबले में यह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे इस मैच में बड़ा स्कोर कर सकते हैं। 

Ben Stokes: वर्ल्ड कप के लिए धाकड़ खिलाड़ी बेन स्टोक्स को मनाने में जुटा इंग्लिश खेमा, क्या इस मैच विनर खिलाड़ी को कर पाएंगे राजी?

WEF vs TRT Dream11 Prediction in Hindi

कप्तान: डेविड विली, जो रूट

उपकप्तान: ईश सोढ़ी, डेनियल सैम्स

IMG 20230814 124057 096

विशेषज्ञ सलाह: डेविड पायने के स्थान पर गेंदबाजी सेक्शन से हारिस राउफ को ड्रीम टीम में शामिल किया जा सकता है। यह भी अभी तक 5 विकेट ले चुके हैं। 

Today ड्रीम 11 टीम

  • विकेटकीपर; जो क्लार्क, टॉम कोहलर-कैडमोर
  • बल्लेबाज: जो रूट,स्टीफन एस्किनाज़ी
  • आल राउंडर; डेविड विली,डेनियल सैम्स
  • गेंदबाज;शाहीन अफरीदी, ल्यूक वुड, सैम कुक,ईश सोढ़ी,हारिस राउफ

WEF vs TRT Probable Playing 11

WEF: जॉनी बेयरस्टो, स्टीफन एस्किनाज़ी, जो क्लार्क (विकेटकीपर), टॉम एबेल (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेविड विली, बेन ग्रीन, रूलोफ वान डेर मेरवे, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ, डेविड पायने

TRT: एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, कॉलिन मुनरो, टॉम कोहलर-कैडमोर (विकेटकीपर), जो रूट, सैम हैन, डेनियल सैम्स, लुईस ग्रेगरी (कप्तान), ईश सोढ़ी, ल्यूक वुड, सैम कुक

WEF vs TRT Team Squad:

WEF: जॉनी बेयरस्टो (WK), ल्यूक वेल्स, जो क्लार्क, टॉम एबेल (C), ग्लेन फिलिप्स, डेविड विली, क्रिस कुक, रूलोफ वान डेर मेरवे, जेक बॉल, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ, डैनियल डौथवेट, जॉर्ज स्क्रिमशॉ, स्टीफन एस्किनाज़ी,  बेन ग्रीन, डेविड पायने

TRT: एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, कॉलिन मुनरो, टॉम कोहलर-कैडमोर, टॉम मूर्स, लुईस ग्रेगरी (कप्तान), समित पटेल, डेनियल सैम्स, ल्यूक वुड, सैम कुक, तबरेज़ शम्सी,मैथ्यू कार्टर, मर्चेंट डी लैंग, जो रूट, इयान कॉकबेन, स्टीवन मुलैनी, ल्यूक फ्लेचर

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here
Cricket-Ganga-Times-Banner

Disclaimer: The prediction is based on the understanding, analysis, and instinct of the author. While making your prediction, consider the points mentioned, and make your own decision.

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज