विराट कोहली ने 47वां वनडे शतक जड़ पूरे किए 13000 ODI रन, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
IND vs PAK मुकाबले में विराट कोहली ने तूफानी पारी खेलते हुए अना 47वां वनडे और 77वां अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा कर लिया।
कोहली ने केएल राहुल के साथ पाकिस्तान के खिलाफ सुपर -4 मैच में तीसरे विकेट के लिए 233 रन जोड़ते हुए वनडे एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाया।
बता दे की कोहली के नाम पहले से ही 8000, 9000, 10000, 11000, 12000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
विराट कोहली को कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम खासा पसंद आता है, उन्होंने इस मैदान पर अपना लगातार चौथा शतक जड़ा।
कोहली ने 267 पारियों में 13 हजार वनडे रन पूरे, उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 321 पारियों में 13 हजार वनडे रन बनाए थे।