Asia Cup 2023

एशिया के इस सबसे प्रतिष्ठित इवेंट में इस बार वनडे फॉर्मेट खेला जाएगा। जिसमें 6 टीमें शिरकत करने जा रही हैं।

Asia Cup 2023

एशिया कप में एक से एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे है जिन्होंने इस टूर्नामेंट में इतिहास रच रखा है। तो आइये जानते एशिया कप वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में।

5. Rohit Sharma

एशिया कप के वनडे इवेंट में हिटमैन के बल्ले से 22 मैचों की 21 पारियों में 745 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 46.56 की औसत से रन बनाने के साथ ही 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए।

4. Shobai Malik

मलिक ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में वनडे फॉर्मेट की बात करें तो चौथे सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। मालिक ने 17 मैच की केवल 15 पारियों में 65 के करीब की असाधारण औसत के साथ 786 रन बनाएं। 3 शतक और 3 अर्धशतक शुमार रहे हैं।

3. Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है, जिन्होंने 23 मैच की 21 पारियों में 51.10 की औसत से 971 रन बनाए। सचिन ने इसमें 2 सेंचुरी के साथ ही 7 हाफ सेंचुरी भी अपने नाम की है।

2. Kumar Sangakara

कुमार संगकारा की बल्लेबाजी देखते ही बनती थी, जिन्होंने एशिया कप में भी अपना जलवा दिखाया है। संगा ने इस इवेंट में 24 मैच खेले, जिसमें 23 पारियों में 48.86 की बेहतरीन औसत के साथ दूसरे सबसे ज्यादा 1075 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 शतकों के साथ ही 8 फिफ्टी भी अपने नाम की।

1. Sanath Jayasuriya

एशिया कप की बात करें तो जयसूर्या के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 25 मैचों की 24 पारियों में करीब 53 की औसत के साथ 1220 रन बनाए। जिसमें इनके बल्ले से 6 शतक और 3 अर्धशतक निकले।

जानिए एशिया कप के लिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11