WAF vs MINY Eliminator Dream11 Prediction: WAF और MINY टीम के बीच मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। WAF 5 में से 3 मुकाबले जीतकर 6 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर रही है वहीं MINY टीम बेहतर रन रेट होने की वजह से 4 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर रही है। दोनों टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर क्वालीफायर में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगी।
WAF vs MINY Major League Cricket, 2023
मैच: WAF vs MINY एलिमिनेटर मुकाबला
दिन: 2:00 AM, 28 Jul, 2023
वेन्यू: Grand Prairie Stadium, Texas
लाइव स्ट्रीमिंग: FanCode App
WAF vs MINY Team Preview:
WAF टीम को पिछले मुकाबले में MINY टीम के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है हालांकि वह 5 में से 3 मुकाबले जीतकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर रही है। ग्लेन फिलिप्स, मोइजेस हेनरिक्स ने पिछले मुकाबले में WAF टीम के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। मैथ्यू शॉर्ट और सौरभ नेत्रावलकर WAF टीम के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। इस एलिमिनेटर मुकाबले में भी टीम को अपने सभी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
MINY टीम को भी अपने पिछले मुकाबले में SEO टीम के खिलाफ 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है हालांकि बेहतर रन रेट होने की वजह से वह टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई है। MINY टीम के तरफ से पिछले मुकाबले में टीम के इनफॉर्म बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 68 रन की पारी खेली इसी के साथ यह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गेंदबाजी यूनिट से राशिद खान, ट्रेंट बोल्ट ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड MINY टीम के तरफ से इस मैच में अहम खिलाड़ी रहेंगे।
WAF vs MINY Pitch Report:
Grand Prairie Stadium, Texas मैदान पर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को मदद प्राप्त होती है इस पिच औसत स्कोर 155 और 165 रन के बीच देखा गया है, हालांकि छोटी सीमा रेखा होने की वजह से इस मैदान पर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।
WAF vs MINY Dream11 Prediction in Hindi
कप्तान: निकोलस पूरन,मोइजेस हेनरिक्स,कीरोन पोलार्ड
उपकप्तान:टिम डेविड,मैथ्यू शॉर्ट,ग्लेन फिलिप्स

विकेटकीपर: निकोलस पूरन
बल्लेबाज: टिम डेविड,मैथ्यू शॉर्ट,ग्लेन फिलिप्स
ऑल राउंडर: डेविड विसे, राशिद खान,मोइजेस हेनरिक्स,कीरोन पोलार्ड,अकील होसेन
गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट,मार्को जानसन
WAF vs MINY Dream11 Top Picks:
निकोलस पूरन; इस मैच में विकेटकीपर श्रेणी से निकोलस पूरन एक अच्छा विकल्प है। ये अभी तक 5 मुकाबलों में 227 रन बना चुके हैं। पिछले मुकाबले में इन्होंने 68 रन की पारी खेली। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
ट्रेंट बोल्ट; MINY टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पिछले मुकाबले में 31 रन देकर 4 विकेट लिए हैं अभी तक यह 11 विकेट ले चुके हैं इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
टिम डेविड; MINY टीम ने अभी तक खेले गए 5 मुकाबलों में टिम डेविड काफी अच्छी लय में नजर आए हैं इन्होंने 5 मुकाबलों में 143 रन बनाए हैं।
कीरोन पोलार्ड; MINY टीम के कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड अभी तक इस टूर्नामेंट में 108 रन बना चुके हैं और 5 विकेट लिए हैं।
मैथ्यू शॉर्ट; WAF टीम के सलामी बल्लेबाज है यह अभी तक 4 मैचों में 144 रन बना चुके हैं। यह बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी हाथ आजमा लेते हैं।
मोइजेस हेनरिक्स; यह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं अभी तक 5 मुकाबलों में 123 रन बना चुके हैं और 5 विकेट भी लिए हैं।
मार्को जेनसन; साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को जेनसन ने भी अभी तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों में 6 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी यह 2 से 3 विकेट ले सकते हैं
ग्लेन फिलिप्स; WAF टीम के तरफ से पिछले मुकाबले में इन्होंने सर्वाधिक 47 रन बनाए हैं अभी तक इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में 102 रन बना चुके हैं।
WAF vs MINY Probable Playing 11
MINY: शायन जहांगीर, मोनांक पटेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), हम्माद आजम, डेविड विसे, राशिद खान, ट्रेंट बोल्ट, एहसान आदिल, नोस्टुश केनजिगे
WAF: मैथ्यू शॉर्ट, एंड्रीज़ गौस (विकेटकीपर), मुख्तार अहमद, ग्लेन फिलिप्स, मोइजेस हेनरिक्स (कप्तान), ओबस पिएनार, अकील होसेन, मार्को जानसन, डेन पिड्ट, सौरभ नेत्रावलकर, एनरिक नॉर्टजे
WAF vs MINY Team Squad:
MINY: डेवाल्ड ब्रेविस, शायन जहांगीर, मोनांक पटेल, हम्माद आजम, निकोलस पूरन (wk), कीरोन पोलार्ड (c), टिम डेविड, कैगिसो रबाडा, नोस्टुश केनजिगे, ट्रेंट बोल्ट, एहसान आदिल, स्टीवन टेलर, सरबजीत लड्डा, डेविड विसे, जेसन बेहरेनडोर्फ, वकार सलामखिल, जसदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स
WAF: मैथ्यू शॉर्ट, एंड्रीज़ गौस, मुख्तार अहमद, ग्लेन फिलिप्स, मोइजेस हेनरिक्स, ओबस पिएनार, मार्को जेन्सन, अकील होसेन, डेन पिड्ट, एनरिक नॉर्टजे, सौरभ नेत्रावलकर, एडम मिल्ने, सैयद साद अली, जस्टिन डिल, बेन द्वारशुइस, जोश फिलिप, सुजीत गौड़ा, तनवीर संघा, उस्मान रफीक, बोडुगम अखिलेश रेड्डी
DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें