WAF vs LAKR Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Team Captain Vice Captain – Major League Cricket, 2023

WAF vs LAKR Dream11 Prediction Today Match: WAF टीम ने अपने पिछले मुकाबले में TSK  टीम को 6 रन से हराया है वही LAKR  टीम को अपने पिछले मुकाबले में SFU टीम के खिलाफ 21 रन से हार का सामना करना पड़ा है और यह LAKR टीम की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार है LAKR इस मैच में अपनी पहली जीत के लिए मैदान में उतरेगी। 

Washington Freedom vs Los Angeles Knight Riders, 9th Match

  • मैच: WAF vs LAKR 9वा मैच
  • दिन:3:00 AM, 21 Jul, 2023
  • वेन्यू: Church Street Park, Morrisville
  • लाइव स्ट्रीमिंग: Jio Cinema

WAF vs LAKR Team Preview

MLC 2023 Today Match Prediction: सलामी बल्लेबाज  मैथ्यू शॉर्ट की 50 गेंदों में 80 रन की पारी तथा मार्को जेनसन, अकील होसेन की किफायती गेंदबाजी के दम पर WAF  टीम ने अपने पिछले मुकाबले में TSK टीम को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपना खाता खोला है और वह इस समय अंकतालिका में  पांचवें स्थान पर है। टीम के कप्तान मोइजेस हेनरिक्स मैं भी अपनी टीम के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 21 रन बनाए हैं और 1 विकेट लिया  इस मैच में भी WAF  टीम अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।

दूसरी ओर आंद्रे रसेल, सुनील नरेन,जेसन रॉय,एडम ज़म्पा जैसे T20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद भी LAKR  टीम को अभी तक खेले गए तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है पिछले मुकाबले में LAKR  टीम को SFU टीम के खिलाफ 21 रन से हार झेलनी पड़ी है, हालांकि जेसन रॉय,एडम ज़म्पा,आंद्रे रसेल ने पिछले मुकाबले में LAKR  टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बाकी खिलाड़ियों का साथ न मिलने से टीम को हार का सामना करना पड़ा है LAKR टीम टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। 

WAF vs LAKR Pitch Report in Hindi

Church Street Park Pitch Report in Hindi: Church Street Park, Morrisville मैदान पर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को मदद प्राप्त होती है इस पिच औसत स्कोर 155 और 165 रन के बीच देखा गया है, हालांकि छोटी सीमा रेखा होने की वजह से इस मैदान पर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। 

WAF vs LAKR Dream11 Prediction in Hindi

कप्तान: आंद्रे रसेल,मार्को जेनसन, मैथ्यू शॉर्ट

उपकप्तान:जेसन रॉय, एडम ज़म्पा

IMG 20230720 220931 838

विकेटकीपर: जसकरन मल्होत्रा

बल्लेबाज:  रिले रोसौव, जेसन रॉय, ग्लेन फिलिप्स, मोइजेस हेनरिक्स

ऑल राउंडर: आंद्रे रसेल, सुनील नरेन,मार्को जेनसन, मैथ्यू शॉर्ट

गेंदबाज: एडम ज़म्पा, अकील होसेन

WAF vs LAKR Dream11 Top Picks

जेसन रॉय; पिछले मुकाबले में इन्होंने 21 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए इस मैच में भी यह पावर प्ले में तेजी से रन बटोर सकते हैं 

मैथ्यू शॉर्ट; WAF टीम के सलामी बल्लेबाज ने पिछले मुकाबले में उन्होंने 80 रन की बेहतरीन पारी के लिए यह बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी हाथ आजमा लेते हैं। 

मोइजेस हेनरिक्स; यह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं अभी तक 2 मुकाबलों में 45 रन बना चुके हैं और 2 विकेट भी लिए हैं। 

अली खान; LAKR टीम के तरफ से अभी तक दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज साबित हुए हैं इन्होंने खेले गए 3 मुकाबलों में 5 विकेट निकाले हैं। 

एडम ज़म्पा; अनुभवी लेग स्पिनर एडम ज़म्पा अभी तक इस टूर्नामेंट में 6 विकेट निकाल चुके हैं पिछले मुकाबले में इन्होंने 3 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। 

आंद्रे रसेल; विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल अभी तक 3 मुकाबलों में 99 रन बना चुके हैं और 1 विकेट लिया है यह बड़े हिट लगाने की क्षमता रखते हैं और अपने कोटे के 4 ओवर गेंदबाजी भी करते हैं। 

WAF vs LAKR Probable Playing 11

WAF: एंड्रीज़ गौस (विकेटकीपर), मैथ्यू शॉर्ट, मुख्तार अहमद, ग्लेन फिलिप्स, मोइजेस हेनरिक्स (कप्तान), ओबस पिएनार, मार्को जेनसन, अकील होसेन, डेन पिड्ट, एनरिक नॉर्टजे, सौरभ नेत्रावलकर

LAKR: जेसन रॉय, उन्मुक्त चंद, रिले रोसौव, नितीश कुमार, जसकरन मल्होत्रा ​​(विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन (कप्तान), कॉर्न ड्राई, एडम ज़म्पा, अली खान, स्पेंसर जॉनसन

LAKR vs SFU Team Squad

LAKR: जसकरन मल्होत्रा ​​(विकेटकीपर), सुनील नरेन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, उन्मुक्त चंद, रिले रोसौव, नितीश कुमार, आंद्रे रसेल, कॉर्न ड्राई, एडम ज़म्पा, अली खान, लॉकी फर्ग्यूसन, शैडली वान शल्कविक, जेसन रॉय, सैफ बदर, गजानंद  सिंह, स्पेंसर जॉनसन, भास्कर यादराम, अली शेख

WAF: मैथ्यू शॉर्ट, एंड्रीज़ गौस, मुख्तार अहमद, ग्लेन फिलिप्स, मोइजेस हेनरिक्स, ओबस पिएनार, मार्को जेन्सन, अकील होसेन, डेन पिड्ट, एनरिक नॉर्टजे, सौरभ नेत्रावलकर, एडम मिल्ने, सैयद साद अली, जस्टिन डिल, बेन द्वारशुइस, जोश फिलिप, सुजीत गौड़ा, तनवीर संघा, उस्मान रफीक, बोडुगम अखिलेश रेड्डी

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज