Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की अक्सर की दूसरे खिलाड़ियों के साथ तुलना होती रही है। किंग कोहली ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में वो सबकुछ हासिल कर लिया है, जो सर्वकालिन इतिहास में महान खिलाड़ी की श्रेणी में आ जाते हैं। इसके बावजूद भी विराट कोहली की हमेशा ही किसी दूसरे खिलाड़ियों के साथ तुलना होती है। जिसमें कभी सचिन तेंदुलकर तो कभी किसी और खिलाड़ी के साथ उनका नाम जोड़ा जाता रहा है।
विराट कोहली ने मन को शांत रखने के लिए लिया दर्शन शास्त्र का सहारा
टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली ने अब दूसरों के साथ तुलना और खुद के मन को शांत करने के लिए अलग राह तैयार की है। जिसमें अब वो दर्शन शास्त्र का सहारा ले रहे हैं। दर्शन शास्त्र यानी फिलॉसॉफी के सहारे विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक दिल छू लेने वाली पंक्तियां शेयर की है, जो कहीं ना कहीं ये साबित करता है कि विराट ने अपने मन को शांत और एकाग्र रखने की नया रास्ता अपना लिया है।

मन शांत रखने के लिए लिखी बौद्ध भिक्षु की पंक्तियां
भारत के इस धाकड़ खिलाड़ी ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 स्टोरी शेयर की। जिसमें पहले में तो उन्होंने बौद्ध भिक्षु थिच नहत हान का कथन शेयर करते हुए लिखा कि, ”हम सब एक ही पेड़ के पत्ते हैं। हम सब एक ही समंदर की लहरें हैं।”
खुद की तुलना पर महान दर्शन शास्त्र की लिखी बात की साझा
इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने एक और इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। इसमें उन्होंने भारत के महान दार्शनिक जे कृष्णमूर्ति की किताब फ्रीडम फ्रॉम द नोन’ का एक पार्ट साझा किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि, “अगर आप अपनी तुलना दूसरों से नहीं करते हैं तो आप वही बने रहेंगे जो आप हैं। तुलना के जरिए आप विकसित होने, आगे बढ़ने, ज्यादा बुद्धिमान और ज्यादा खूबसूरत होने की उम्मीद करते हैं, लेकिन क्या आप ऐसा करेंगे? सच यह है कि आप क्या हैं और तुलना करके आप उस तथ्य को खंडित कर रहे हैं जो ऊर्जा की बर्बादी है। बिना तुलना के देखना कि आप वास्तव में क्या हैं, उससे आपको जबरदस्त ऊर्जा प्राप्त होती है।”
विराट कोहली की पिछले ही दिनों जबरदस्त आलोचना हुई थी, जब आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में फ्लॉप रहे थे। इसके बाद उन्होंने अपने मन को शांत रखने और खुद की तुलना दूसरों से करने को लेकर प्रेरणादायक पंक्तियों का सहारा लिया।
इन दिनों भारत का ये स्टार बल्लेबाज वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां विंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है। इस सीरीज से पहले विराट कोहली तैयारी में जुटे हुए हैं, लेकिन साथ ही वो चाहते हैं कि किस तरह से अपने मन को शांत रख आगे की तरफ बढ़ें।
For the Latest Update Join Our WhatsApp Group | Click Here |
For the Latest Update Join Our Telegram Channel | Click Here |
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें