Virat Kohli सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बने बल्लेबाज, क्रिकेट के भगवान को पछाड़ा

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी रन मशीन बन चुके विराट कोहली अपने करियर में हर मैच के साथ एक के बाद एक मुकाम अपने नाम करते जा रहे हैं। इसी बीच सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने अपनी 122 रन की तूफानी पारी के दम पर कईं रिकॉर्ड बना डाले। किंग कोहली ने इस मैच में अपने वनडे करियर के 13 हजार रन के मील के पत्थर को भी पार कर लिया और इसके साथ ही वो एक बहुत ही खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर गए।

Virat Kohli: विराट कोहली ने अपने वनडे करियर के पूरे किए 13 हजार रन

भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच में शतकीय पारी के साथ ही वनडे क्रिकेट इतिहास में 13 हजार रन पूरे करने वाले 5वें बल्लेबाज बने। कोहली इस माइल स्टोन को पार करने वाले वनडे क्रिकेट के सबसे तेज बल्लेबाज बने। उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

Virat Run Machine Virat Kohli Make Fastest 13 Thousand Runs in ODI Cricket
Virat Run Machine Virat Kohli Make Fastest 13 Thousand Runs in ODI Cricket

ये भी पढ़े-IND vs SL Pitch Report प्रेमदासा स्टेडियम में होगा गेंदबाजों का जीना हराम कहर बनकर टूटेंगे बल्लेबाज! जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट

सबसे तेज 13,000 रन बनाने के मामले में सचिन को छोड़ा पीछे

सेंचुरी मशीन और रन मशीन के रूप में अपना नाम स्थापित कर चुके इस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर का 47वां शतक जड़ा और उन्होंने 13 हजार रन के रिकॉर्ड को सबसे तेज पाने वाले बल्लेबाज होने का भी गौरव हासिल किया। किंग कोहली ने अपने वनडे करियर की केवल 267वीं पारी में इस मुकाम को हासिल करते हुए सचिन तेंदुलकर से काफी तेज निकले। सचिन ने 13 हजार रन बनाने के लिए 321 वनडे पारियां ली थी। यानी यहां पर कोहली ने सचिन से 54 पारियां कम खेलकर 13 हजार रन के आंकड़ें को छुआ।

विराट कोहली बने 13 हजार रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज, निकले सबसे तेज

वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक विराट कोहली सहित कुल 5 बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 13 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। जिसमें विराट ने जहां 267 पारियों में इस रिकॉर्ड को हासिल किया, तो सचिन ने 321 पारियां खेली। इसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने 341 पारियों में 13 हजार रन पूरे किए थे। तो वहीं श्रीलंका के दो पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शामिल हैं, जिसमें कुमार संगकारा ने 363 पारियां खेली थी, वहीं सनथ जयसूर्या ने 421 पारियों में इस रिकॉर्ड को हासिल किया था।

विराट कोहली ने अब तक 278 मैचों की 267 पारियों में 57.26 की शानदार औसत के साथ ही 47 शतकों व 65 अर्धशतकों की मदद से 13024 रन बनाएं हैं।

वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

क्र.सं.बल्लेबाजदेशपारी
1.विराट कोहलीभारत267
2.सचिन तेंदुलकरभारत321
3.रिकी पोंटिंगऑस्ट्रेलिया341
4.कुमार संगकाराश्रीलंका363
5.सनथ जयसूर्याश्रीलंका421

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज