Virat Kohli : रिकॉर्ड के सरताज विराट कोहली ने अपने करियर में ऐतिहासिक मुकाम को हासिल कर लिया। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने हैरतअंगेज कारनामा करते हुए वनडे करियर का 50वां शतक पूरा किया। उन्होंने अपने वनडे करियर के 50वें शतक के साथ ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड को पार कर लिया है।
विराट कोहली ने रचा इतिहास, अपने करियर का बना डाला 50वां शतक
मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में रन मशीन विराट कोहली ने अपने करियर का एक और शतक पूरा किया। इस मैच में वो शुरुआत से ही काफी शानदार लय में दिखे और उन्होंने अपने आदर्श द ग्रेट सचिन तेंदुलकर के सामने उनके वनडे में 49 शतकों के रिकॉर्ड को पार करते हुए वनडे वनडे करियर का 50वां शतक पूरा कर दिया।
ये भी पढ़े- Virat Kohli सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बने बल्लेबाज, क्रिकेट के भगवान को पछाड़ा
सचिन तेंदुलकर के सामने उनके 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड को किया पार
कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने जन्मदिन के मौके पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में सचिन तेंदुलकर के 49वें शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। जिसके बाद हर किसी भारतीय फैंस को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड के टूटने का इंतजार था, खुद सचिन ने भी कहा था कि वो जल्द ही उनके इस रिकॉर्ड को ब्रेक कर देंगे। आखिरकार 10 दिन बाद ही वो पल आ गया, जब इस मील के पत्थर को कोहली ने पार करते हुए सचिन से भी आगे निकल गए।
विराट कोहली ने खेली 117 रन की नायाब पारी, सालों तक ये पारी रहेगी याद
भारतीय क्रिकेट टीम के सेंचुरी किंग कोहली का बल्ला इस वर्ल्ड कप में बहुत ही जबरदस्त तरीके से बोल रहा है, वो लगातार एक के बाद एक अच्छी पारियां खेल रहे हैं और इस वर्ल्ड कप में ये उनका तीसरा शतक है। इस मैच में कोहली ने 113 गेंद का सामना करते हुए 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 117 रन की पारी खेली। उन्होंने इस शानदार पारी के दम पर टीम इंडिया के न्यूजीलैंड के खिलाफ इस बड़े मुकाबले में 50 ओवरों में 4 विकेट पर 397 रन के स्कोर में बहुत बड़ा योगदान दिया।