Virat Kohli 7000 IPL Runs: किंग कोहली ने आईपीएल में बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड, आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

0
(0)

Virat Kohli IPL Records: आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली बनाम बैंगलोर के मुकाबले में RCB के सुपरस्टार बल्लेबाज किंग कोहली “विराट कोहली” ने आईपीएल में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विराट कोहली ने जैसे ही 12 रन बनाया उन्होंने आईपीएल के इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। किंग कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में सात हजार (7000 IPL Runs For Virat Kohli) रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

233वें मैच में पूरे किए सात हजार रन

विराट कोहली ने ये उपलब्धि आईपीएल करियर के 233वें मैच में हासिल की। उनके नाम खबर लिखे जाने तक 234 मैच में 7,018* रन दर्ज हो गए हैं। उन्होंने ये रन 36.74 के औसत से और 129.53 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं। 113 रन उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

IPL में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर (Most Run in IPL)

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। विराट के बाद आईपीएल टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शिखर धवन का नाम दूसरे नंबर पर है। शिखर धवन के नाम इस लीग में 6,536 रन है। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई कर रहे डेविड वॉर्नर का नाम आता है। उन्होंने आईपीएल में अब तक 6,189 रन ठोके हैं। इसके बाद हिट मैन रोहित शर्मा 6063 रन के साथ चौथे पायदान पर हैं।

Most Half-Century in IPL History

7000 रन के साथ विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में अपना छठा अर्धशतक पूरा करते ही आईपीएल में अर्धशतकों का अर्धशतक पूरा कर लिया। वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं। उनके नाम आईपीएल में 234 मैच की 225 पारियों में 5 शतक और 50 अर्धशतक दर्ज हो गए हैं। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज है। उन्होंने 59 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं इस सूची में तीसरे पायदान पर 49 अर्धशतक के साथ शिखर धवन हैं।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

आपको यह पोस्ट कैसी लगी?

5 Star देकर इसे बेहतर बनाएं!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Sharing Is Caring:

Vipin Kumar Jha is a dedicated cricket player and cricket fan who loves to play cricket and watch cricket matches. Vipin is the founder of the website CricInnings.Com.

Leave a Comment

जानिए कौन है IPL में सबसे ज्यादा बार जीरो (0) पर आउट होने वाला खिलाड़ी IPL में किस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड