Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट में पिछले कुछ समय से नंबर-4 के बल्लेबाज को लेकर लगातार किचकिच देखने को मिल रही है। टीम इंडिया के लिए नंबर-4 पोजिशन सबसे बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है। आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे दो बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए टीम इंडिया एक परफेक्ट तैयारी के साथ मैदान में उतना चाहती है, लेकिन श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की फिटनेस के चलते चौथे नंबर के बल्लेबाज की टेंशन लगातार बड़ी होती जा रही है।
एबीडी ने माना विराट कोहली करें भारत के लिए वर्ल्ड कप में नंबर-4 पर बल्लेबाजी
हाल ही में एशिया कप के लिए टीम इंडिया का चयन किया गया, जहां श्रेयस अय्यर और केएल राहुल दोनों को टीम में चुना गया है। ये दोनों स्टार बल्लेबाज टीम में लौट तो आए हैं, लेकिन नंबर-4 की चर्चा अभी तक खत्म नहीं हुई है। जहां अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे एबी डिविलियर्स ने अपने सबसे बड़े जिगरी दोस्त विराट कोहली को इस बल्लेबाजी क्रम के लिए सही माना है।

ये भी पढ़े-IND vs PAK: पाकिस्तान की बॉलिंग vs भारत की बैटिंग, कहां कौन मजबूत और कमजोर, यहां जानें सबकुछ
एबी डिविलियर्स ने नंबर-4 के लिए विराट कोहली का किया समर्थन
डिविलियर्स की माने तो विराट कोहली चौथे नंबर पर पूरी तरह से परफेक्ट हैं, ऐसे में वो चाहते हैं कि वर्ल्ड कप में भी उनका ये साथी नंबर-4 पर ही बल्लेबाजी करें। अपने यू-ट्यूब चैनल पर इस पूर्व दिग्गज प्रोटियाज बल्लेबाज ने विराट कोहली को नंबर चार पर बल्लेबाजी कर जिम्मेदारी उठानी चाहिए। एबी डिविलियर्स ने कहा कि, “हम अभी भी यह बात कर रहे हैं कि भारत के लिए नंबर 4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा। मैंने कुछ अफवाहें सुनी हैं कि विराट कोहली यहां बैटिंग कर सकते हैं। मैं इसका खुलकर समर्थन करता हैं।“
टीम की जरूरत के हिसाब से उन्हें उठानी चाहिए जिम्मेदारी
इस महान बल्लेबाज ने आगे विराट कोहली पर अपना पूरा समर्थन देते हुए कहा कि, “मुझे लगता है कि विराट नंबर 4 के लिए परफैक्ट हैं। वह पारी को संभाल सकते हैं और मिडल ऑर्डर में कोई भी रोल निभा सकते हैं। मैं नहीं जानता कि क्या वह ऐसा करना पसंद करेंगे। क्योंकि हम सभी जानते हैं कि वह अपनी नंबर 3 की पॉजिशन को बहुत पसंद करते हैं। उन्होंने अपने सभी रन इसी पोजिशन पर बनाए हैं। लेकिन आखिरकार आपकी टीम को आपकी जरूरत कहीं और किसी और रोल के लिए है तो आपको अपना हाथ ऊपर उठाकर वह जिम्मेदारी लेनी होती है।“