हार्दिक पांड्या के लिए बन सकता है खतरा,TNPL में यह खिलाड़ी गेंद-बल्ले से दिखा रहा अपना जलवा

TNPL: IPL का 16वां सीजन समाप्ति के बाद क्रिकेट प्रशंसक TNPL मैच का लुफ्त उठा रहे हैं।

तमिलनाडु प्रीमियर लीग पहला मैच लीजा कोवई किंग्स और आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस के बीच हुआ। आईड्रीम तिरुपुर तमिझंस को इस मुकाबले में लाइका कोवई किंग्स के खिलाफ 70 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस के एक खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण हार्दिक पांड्या के लिए टीम इंडिया में खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।

भले ही मैच में आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस को हार का सामना करना पड़ा है लेकिन टीम के खिलाड़ी का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों के दिल में अपनी अलग जगह बनाई है। गेंद और बल्ले से धुआंधार प्रदर्शन कर इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में अपनी दावेदारी जता दी है। इस खिलाड़ी के ऑलराउंडर प्रदर्शन को देखते हुए हार्दिक पांड्या के टीम इंडिया में जगह बरकरार रखना मुश्किल हो सकता है।

 TNPL के पहले ही मैच में बिखेरा जलवा 

TNPL 2023

इस लेख में हम बात कर रहे हैं विजय शंकर की जो टीम इंडिया के 3डी खिलाड़ी कहलाते हैं। विजय शंकर टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अंबाती रायुडू के जगह विजय शंकर को टीम इंडिया में शामिल किया गया था। TNPL के पहले ही मैच में इन्होंने धुआंधार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी वापसी का रास्ता बना लिया है। विजय शंकर ने एक बार फिर टीम इंडिया के लिए दावेदारी पेश कर दी है.

विजय शंकर की शानदार गेन्दबाज़ी 

विजय शंकर ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान इनका इकोनामी रेट 6.50 रहा है। उन्होंने अपने इस प्रदर्शन के बदौलत चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया होगा। हालांकि अभी यह देखना बाकी है कि वह टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की जगह ले पाएंगे या नहीं। अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।

क्रिकेट करियर में आंकड़े 

टीम इंडिया से बाहर चल रहे विजय शंकर ने 2019 के विश्व कप में अंतिम मैच खेला था। उनके लचर प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम इंडिया से उन्होंने बाहर होना पड़ा था। इसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, आईपीएल 2023 में विजय शंकर की वापसी हुई। IPL 2023 से विजय शंकर अपनी बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं।

इस सीजन में उनका अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। इस सीजन में उन्होंने 14 मैच खेले हैं जिसकी 10 पारियों में 301 रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में विजय शंकर के करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 12 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने क्रमश: 223 और 101 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे मैचों में 4 विकेट हासिल किए हैं और T20 में पांच विकेट उनके खाते में शामिल है।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज