UAE VS NZ 2ND T20 Highlights: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई के दौरे पर है, जहां मेजबान टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस टी20 सीरीज के दूसरे मैच में यूएई ने बड़ा उलटफेर किया है, जहां न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को मात दी है। दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को चौंकातें हुए यूएई ने 26 गेंद बाकी रहते 7 विकेट की शानदार जीत हासिल की। इसके साथ ही दोनों ही टीमों के बीच सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है।
यूएई ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर किया उटलफेर
दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले मैच की शानदार जीत के बाद मैदान में उतरी न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन बनाए। जिसके जवाब में संयुक्त अरब अमीरात ने 15.4 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और सीरीज में अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है।

ये भी पढ़े-इंडिया वर्सेस आयरलैंड का दूसरा T20 मैच किस चैनल पर देगा | IND vs IRE Kis Channel Par Aayega
न्यूजीलैंड की टीम पहले खेलते हुए बना सकी 142 रन
मैच में न्यूजीलैंड को यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम खेलने उतरी। कीवी टीम के लिए इस मैच में शुरुआत काफी खराब रही और लगातार अंतराल में विकेट खोए और 38 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद मार्क चैपमैन और मैकेंजी ने पारी की जरूर संभाला, लेकिन मैकेंजी भी टीम के 65 रन के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद मार्क चैपमैन और जेम्स नीशेम के बीच 53 रन की साझेदारी हुई। आखिर में चैपमैन के 46 गेंद में 63 रन और जेम्स नीशेम व चाड बाउस की 21-21 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 142 रन बनाने में कामयाब रही। यूएई के लिए अयान अफजल खान ने 20 रन देकर 3 विकेट झटके।
यूएई ने 26 गेंद बाकी रहते 3 विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य
संयुक्त अरब अमीरात को 143 रन का लक्ष्य मिला, जो न्यूजीलैंड की गेंदबाजी को देखते हुए आसान नहीं था, लेकिन यूएई के बल्लेबाज शुरुआत से ही खुलकर खेले। आर्यांश शर्मा जरूर शून्य के स्कोर पर चलते बने, लेकिन इसके बाद कप्तान मुहम्मद वसीम के 29 गेंद में 55 रन और आसिफ खान की 29 गेंद में नाबाद 48 रन की पारी की मदद से इस 143 रन के लक्ष्य को 15.4 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी, काईल जैमीसन और मिचेल सेंटनर ने 1-1 सफलता हासिल की। यूएई की जीत के साथ ही अब 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर जा पहुंची है।
मिचेल सेंटनर के कैच ने जीता दिल
इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम तो मात खा गई, लेकिन टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल सेंटनर ने हैरतअंगेज कैच कर हर किसी को हैरान कर दिया। इस मैच में यूएई की पारी के 11वें ओवर में सेंटनर ने अपनी ही गेंद पर यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम का दांयी ओर जबरदस्त गोता लगाकर हैरान करने वाला कैच पकड़ा। इस कैच को इस साल का सबसे बेस्ट कैच माना जा रहा है।