TSK vs MINY Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Team Captain Vice Captain- Major League Cricket, 2023

TSK vs MINY Dream11 Prediction, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Team – Major League Cricket, 2023

TSK vs MINY Dream11 Prediction Today Match: TSK टीम को अपने पिछले मुकाबले में WAF टीम के खिलाफ ५ विकेट से हार का सामना करना पड़ा है वहीं MINY  टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए LAKR टीम के खिलाफ 105 रन से एक बड़ी जीत दर्ज की है दोनों टीमें इस मुकाबले में टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत के लिए मैदान में उतरेंगी।

TSK vs MINY Major League Cricket, 2023

मैच: 7th 

दिन:6:00 AM, 18 Jul, 2023

वेन्यू: Grand Prairie Stadium, Texas

लाइव स्ट्रीमिंग: JioCinema

TSK vs MINY Team Preview:

TSK टीम को अपने पिछले मुकाबले में WAF टीम के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में WAF टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने TSK  टीम 157 रन ही बना पाई। TSK टीम की तरफ से पिछले मुकाबले में ड्वेन ब्रावो ने 39 गेंदों में 76 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से बल्लेबाजों का साथ में मिलने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा TSK इस समय 2 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है।

MINY टीम ने टूर्नामेंट में वापसी करते हुए पिछले मुकाबले में LAKR टीम को 105 रन के विशाल अंतर से हराया है। इस मुकाबले में MINY टीम ने टिम डेविड, निकोलस पूरन की छोटी मगर उपयोगी पारियों की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए तथा बेहतरीन गेंदबाजी के चलते विपक्षी टीम को 50 रन पर ही ऑल आउट कर दिया। MINY  टीम के तरफ से टीम के पांचों गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए MINY इस जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वह इस मैच में भी अपने दबदबे को बरकरार रखना चाहेगी। 

TSK vs MINY Pitch Report: 

Grand Prairie Stadium, Texas मैदान पर क्रिकेट के ज्यादा मुकाबले नहीं खेले गए हैं इस टूर्नामेंट में खेले गए मुकाबलों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों को दोनों को मदद प्राप्त हुई है, हालांकि छोटी सीमा रेखा होने की वजह से इस मैदान पर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। 

TSK vs MINY Dream11 Prediction in Hindi

कप्तान: टिम डेविड,निकोलस पूरन,डेवोन कॉनवे

उपकप्तान:मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो,कीरोन पोलार्ड

IMG 20230717 215833 696

विकेटकीपर: निकोलस पूरन,डेवोन कॉनवे

बल्लेबाज: कीरोन पोलार्ड,टिम डेविड,फाफ डु प्लेसिस,डेविड मिलर

ऑल राउंडर: मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो

गेंदबाज: कैगिसो रबाडा,गेराल्ड कोएत्ज़ी, ट्रेंट बोल्ट

TSK vs MINY Dream11 Top Picks:

ड्वेन ब्रावो; अनुभवी बॉलिंग ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने पिछले मुकाबले में 39 गेंदों में 76 रन की बेहतरीन पारी खेली इस टूर्नामेंट में अभी तक 2 विकेट भी ले चुके हैं। 

टिम डेविड; MINY टीम के अभी तक खेले गए 2 मुकाबलों में टिम डेविड काफी अच्छी लय में नजर आए हैं इन्होंने 2 मुकाबलों में 101 रन बनाए हैं। 

कीरोन पोलार्ड; MINY टीम के कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड अभी तक इस टूर्नामेंट में 55 रन बना चुके हैं और 2 विकेट लिए हैं। 

कैगिसो रबाडा; साउथ अफ्रीका मूल के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने अभी तक अच्छी लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट निकाले हैं। इस मैच में भी ड्रीम टीम के लिए अच्छा विकल्प है। 

निकोलस पूरन; इस मैच में विकेटकीपर श्रेणी से निकोलस पूरन एक अच्छा विकल्प है। ये अभी तक 2 मुकाबलों में 78 रन बना चुके हैं। 

डेवोन कॉनवे; न्यूजीलैंड मूल के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया था पिछले मुकाबले में ये कुछ खास योगदान नहीं कर पाए पर इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

Captain/Vice-Captain = टिम डेविड,निकोलस पूरन,डेवोन कॉनवे/मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो

TSK vs MINY Probable Playing 11

TSK: फाफ डु प्लेसिस (c), डेवोन कॉनवे (wk), लाहिरू मिलंथा, डेविड मिलर, मिलिंद कुमार, मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, केल्विन सैवेज, मोहम्मद मोहसिन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रस्टी थेरॉन

MINY: डेवाल्ड ब्रेविस, निकोलस पूरन (wk), हम्माद आजम, शयान जहांगीर, कीरोन पोलार्ड (c), टिम डेविड, मोनांक पटेल, नोस्टुश केनजिगे, एहसान आदिल, कैगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट

TSK vs MINY Team Squad: 

TSK: फाफ डु प्लेसिस (c), डेवोन कॉनवे (wk), लाहिरू मिलंथा, डेविड मिलर, मिलिंद कुमार, मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, केल्विन सैवेज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद मोहसिन, रस्टी थेरॉन, कोडी चेट्टी, इमरान ताहिर, सामी असलम, डैनियल  सैम्स, कैमरून स्टीवेन्सन, सैतेजा मुक्कमल्ला, जिया शहजाद

MINY: डेवाल्ड ब्रेविस, शायन जहांगीर, मोनांक पटेल, हम्माद आजम, निकोलस पूरन (wk), कीरोन पोलार्ड (c), टिम डेविड, कैगिसो रबाडा, नोस्टुश केनजिगे, ट्रेंट बोल्ट, एहसान आदिल, स्टीवन टेलर, सरबजीत लड्डा, डेविड विसे, जेसन बेहरेनडोर्फ, वकार सलामखिल, जसदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज