TSK vs LAKR Dream11 Prediction, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Team Prediction- Major League Cricket T20 2023

TSK vs LAKR Dream11 Prediction Today Match: मेजर लीग क्रिकेट 2023 का पहला मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) और लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) के बीच खेला जाएगा।

TSK vs LAKR Dream11 Prediction in Hindi: अमेरिका के पहले क्रिकेट टूर्नामेंट मेजर लीग क्रिकेट 2023 (Major League Cricket T20 2023) के पहले मुकाबले में टेक्सस सुपर किंग्स (TSK) का सामना किंग खान की टीम लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स (LAKR) से होगा। यह मुकाबला भारतीयसमानुसार 14 जुलाई को सुबह 06:00 बजे से खेला जाएगा।

TSK vs LAKR 1st T20 Match Prediction 2023

टेक्सस सुपर किंग्स (TSK) की कमान साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज F du Plessis हाथों में है वही लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स की कमान S Narine के पास है। दोनों टीमों में एक से एक बड़े खिलाड़ी शामिल है। अब देखना होगा की आज के मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारने में कामयाब होती है। तो आइए जानते है आज के मुकाबले में आप कैसे एक बेस्ट और विनिंग ड्रीम11 (Texas vs Los Angeles MLC T20 Match Prediction) टीम बना सकते है।

TSK vs LAKR Live Streaming

TSK vs LAKR Kis Channel Par Aayega: टेक्सस सुपर किंग्स (TSK) लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स (LAKR) मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर की जाएगी। इस मुकाबले के आप जिओ सिनेमा टीवी एप्प, मोबाइल एप्प और वेबसाइट पर फ्री में देख सकते है।

Texas Super Kings vs Los Angeles Knight Riders, 1st Match

  • मैच- टेक्सस सुपर किंग्स बनाम लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स
  • जगह- Grand Prairie Stadium, Texas, USA
  • दिन और समय- 14 जुलाई, सुबह 6:00 बजे
  • लाइव स्ट्रीमिंग- Jio Cinema

TSK vs LAKR Pitch Report in Hindi

Grand Prairie Stadium Texas Pitch Report in Hindi: Texas के Grand Prairie Stadium पर अब तक कोई भी मैच नहीं खेला गया है। यह स्टेडियम अभी बना ही है। ऐसे में पिच कैसा खेलेगी इसके बारे में कुछ कहना अभी कठिन है। लेकिन टी20 मुकाबलों के लिए इस पिच को बनाया गया है तो हम कह सकते है की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होगी।

पिच अभी फ्रेश है इसलिए पिच से नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिल सकता है। ऐसे में इस पिच पर बैट और गेंद के बीच बराबरी की जंग देखने को मिल सकती है। टी20 मुकाबला होने के चलते कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेगा।

ये भी पढ़े-MLC 2023 Team List: Know All-Team Squad, Players List- Major League Cricket 2023

TSK vs LAKR Dream11 Prediction

  • कप्तान- A Russel
  • उपकप्तान- F du Plessis
  • विकेटकीपर- Devon Conway
  • बल्लेबाज- R Rossouw, D Miller, F du Plessis, J Roy
  • आल-राउंडर- S Narine, A Russell, M Santner, D Sams
  • गेंदबाज- L Ferguson, S Johnson

TSK vs LAKR Today Dream11 Captain Vice Captain Choice

F du Plessis का फॉर्म इस समय बहुत ही शानदार चल रहा है। आईपीएल 2023 में उनके बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले थे। ऐसे में आज के मुकाबले में भी F du Plessis ड्रीम11 में सबसे ज्याद पॉइंट्स दे सकते है।

A Russel टी20 के सबसे शानदार आल-राउंडर को हर कोई अपने टीम में कप्तान बनाना चाहेगा। क्योकि A Russel गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकते है। वैसे भी A Russel केवल टी20 मुकाबले खेलते है। ऐसे में आज के मैच में A Russel फैंटसी टीम के कप्तान के रूप में एक अच्छा विकल्प हो सकते है।

Texas Super Kings vs Los Angeles Knight Riders Probable Playing 11

Texas Super Kings (TSK) Playing 11: Saiteja Mukkamalla, Mohammad-Mohsin, David Miller, Faf du Plessis, Milind Kumar, Sami Aslam, Cody Chetty, Dwayne Bravo, Mitchell Santner, Daniel Sams, Calvin Savage

Los Angeles Knight Riders (LAKR) Playing 11: Jason Roy, Martin Guptill, Rilee Rossouw, Unmukt Chand, Saif Badar, Nitish Kumar, Andre Russell, Jaskaran Malhotra, Sunil Narine (Captain), Adam Zampa, Lockie Ferguson

ये भी पढ़े-MLC T20 2023 Indian Players To Watch Out: मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन में वो भारतीय खिलाड़ी जिन पर होंगी नजरें

दोस्तों अगर आप क्रिकेट से जुड़ी सभी न्यूज़, समाचार ,ड्रीम11 टीम, और सभी मैचों की पिच रिपोर्ट के बारे में जानना चाहते हैं। तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। जहाँ आपको क्रिकेट से जुड़ी सभी जानकारी सबसे पहले मिल जाएगी।

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज