SS vs LKK Dream11 Prediction in Hindi, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Today Dream11 Team Captain Vice Captain- Tamil Nadu Premier League 2023

SS vs LKK Dream11 Prediction Today Match: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 का 19वां मुकाबला सलेम स्पार्टन्स और लायका कोवई किंग्स के बीच खेला जाएगा।

आज Tamil Nadu Premier League 2023 में सलेम स्पार्टन्स (SS) का सामना लायका कोवई किंग्स (LKK) से होगा। यह मुकाबला एसपीएफ क्रिकेट कॉलेज ग्राउंड पर शाम 7ः15 बजे से खेला जाएगा। TNPL अब अपने प्लेऑफ की ओर बढ़ रही है। अब हर टीम को अपने बचे हुए मुकाबले को जीतना चाहेगी। अगर बात कर सलेम स्पार्टन्स टीम की तो सलेम स्पार्टन्स को अपने पिछले मुकाबले में सीचम मदुरै पैंथर्स के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
सीचम मदुरै पैंथर्स ने 13 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था।

TNPL Today Match Prediction: वहीं लायका कोवई किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स को बड़े अंतर से हराया था। लायका कोवई किंग्स एक बार फिर से TNPL में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 अंको के साथ पहले पायदान पर है और सलेम स्पार्टन्स 2 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है। आइए जानते है आज के मुकाबले के लिए आप कैसे एक बेहतरीन ड्रीम11 टीम बना सकते है।

Salem Spartans vs Lyca Kovai Kings, 19th Match

  • मैच- सलेम स्पार्टन्स बनाम लायका कोवई किंग्स
  • दिन और समय- 27 जून, शाम 7ः15 बजे
  • वेन्यू- एसपीएफ क्रिकेट कॉलेज ग्राउंड
  • लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैनकोड एप

SS vs LKK Pitch Report in Hindi

SCF Cricket College Ground Pitch Report in Hindi: Pएससीएफ की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। लेकिन यहां गेंदबाज भी कमाल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। पहले मैच में एक फ्रैश पिच की उम्मीद की जा सकती है। लेकिन जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ेगा पिच धीमा होता जाएगा। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 130 रन है।

SS vs LKK Dream11 Prediction in Hindi

  • कप्तान- साई सुदर्शन
  • उपकप्तान- शाहरूख खान
  • विकेटकीपर- सुरेश कुमार, अमित सात्विक
  • बल्लेबाज- साई सुदर्शन, शाहरूख खान, कौशिक गांधी
  • आल-राउंडर- कृष्णप्पा गौतम, सनी संधू
  • गेंदबाज- एम मोहम्मद, एम सिद्धार्थ, अभिषेक तनवर

SS vs LKK Today Dream11 Team Captain & Vice Captain Choice

साई सुदर्शन: TNPL में साई सुदर्शन ने अपना आईपीएल फॉर्म बरक़रार रखा है। TNPL में भी साई सुदर्शन के बल्ले से रनों की बारिश हो रही है। साई सुदर्शन इस समय TNPL में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सबसे ऊपर है। इन्होने 5 मुकाबलों में 82.50 की औसत और 176.47 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 330 रन बनाए है। आज के मैच में भी साई सुदर्शन अपना फॉर्म दिखा सकते है। आज के मैच के लिए साई सुदर्शन ड्रीम11 में कप्तान के रूप में एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते है।

शाहरूख खान: साई सुदर्शन की तरह ही शाहरूख खान का भी प्रदर्शन शानदार चल रहा है। शाहरूख खान बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर रहे है। इस सीजन शाहरूख खान सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर है। इन्होने 5 मुकाबलों में 9 विकेट अपने नाम किए है। आज के मैच में शाहरूख खान ड्रीम11 में एक सेफ चॉइस है।

SS vs LKK Tamil Nadu Premier League संभावित प्लेइंग 11

सलेम स्पार्टन्स SS: अभिषेक तनवर (कप्तान), अमित सात्विक, आकाश सुमरा, मान बाफना, कौशिक गांधी, मोहित हरिहरन, एस अभिषेक, मुहम्मद अदनान खान, सचिन राठी, एम गणेश मूर्ति, सनी संधू

लायका कोवई किंग्स LKK: एस सुजय, सुरेश कुमार (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, राम अरविंद, यू मुकिलेश, अतीक उर रहमान, शाहरूख खान (कप्तान), एम मोहम्मद, एम सिद्धार्थ, वी युद्धिश्वरन, जे सुब्रमण्यन

SS vs LKK Tamil Nadu Premier League फुल स्क्वॉड(Full Squad)

सलेम स्पार्टन्स SS: कौशिक गांधी, मुहम्मद अदनान खान, राजेंद्रान कार्तिकेयन, आरएस मोकित हरिहरन, एस अभिषेक, एस अरविंद, गोवरी शंकर, मान बाफना, आर प्रशांत, जगनाथ श्रीनिवास, सनी सांधु, युवराज वी, अमित सात्विक, आर केविन, अभिषेक तनवर (कप्तान), आकाश सुमरा, एम गणेश मूर्ति, एस गुरू, सचिन राठी, एन सेल्वा कुमारण, गुरू केदारनाथ

लायका कोवई किंग्स LKK: सुरेश कुमार (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान (कप्तान), एम सिद्धार्थ, एम मोहम्मद, कृष्णप्पा गौतम, थमराई कन्नन, अतीक उर रहमान, आर दिवाकर, पी हेमचरण, एल किरण आकाश, झटवेध सुब्रमण्यन, राम अरविंद, बी सचिन, एल किरण आकाश, यू मुकिलेश, केएम ओम प्रकाश, पी विद्युत, वल्लियप्पन युधिश्वरन, एस सुजय

For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

DISCLAIMER यह टीम लेखक की समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज