Team India Test Squad for WI Tour: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट ब्रिगेड में काफी बदलाव की चर्चा की जा रही थी, आखिरकार बदलाव इसके तुरंत बाद ही देखने को मिले हैं, जहां वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) पर जाने वाली टीम इंडिया का स्क्वॉड घोषित हो चुका है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के चयनकर्ताओं ने विंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे दोनों का स्क्वॉड चुन लिया है, जहां कईं तरह के परिवर्तन देखने को मिले हैं। टेस्ट स्क्वॉड में जहां दिग्गज खिलाड़ी की छुट्टी कर दी गई है, तो वहीं कुछ यंगस्टर को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया है।
विंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम में देखे गए कईं बदलाव
अगले महीनें 12 जुलाई से शुरू हो रहे कैरेबियाई मिशन को लेकर शुक्रवार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी का ऐलान हो गया है। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा को आराम देने की अटकलों पर विराम लगाते हुए उन्हें ही टीम की कमान सौंपी गई है। तो वहीं हिटमैन के डिप्टी के रूप में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को फिर से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही विकेटकीपिंग के लिए केएस भरत को बरकरार रखा गया है, जिनके बाहर होने की चर्चा की जा रही थी, तो वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है, तो उनकी जगह पर कुछ युवा तेज गेंजबाजों को टेस्ट करने के फैसला किया है।
चेतेश्वर पुजारा की छुट्टी, यशस्वी-गायकवड़ को मिला मौका
भारतीय टेस्ट स्क्वॉड की बात करें तो यहां पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही शुभमन गिल को बतौर सलामी जोड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इसके बाद टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है, जिनकी टीम के छुट्टी कर दी गई है। पुजारा WTC फाइनल मैच में कुछ खास नहीं कर पाएं थे, तभी से मीडिया में उनके बाहर होने की अटकलें लगाई जा रही थी। अब इस दिग्गज बल्लेबाज के लिए वापसी आसान नहीं होने वाली है। क्योंकि चयनकर्ताओं ने आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने वाले ऋतुराज गायकवड़ के साथ ही यशस्वी जायसवाल को भी चुना गया है। जिन्हें नंबर-3 में उनके विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।

अजिंक्य रहाणे बने टीम के उपकप्तान, सूर्या पर नहीं है टेस्ट में भरोसा
इसके बाद टीम मध्यक्रम में विराट कोहली का नाम लेकिन वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर खेले सूर्यकुमार यादव को टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। सूर्या को टेस्ट के लायक नहीं माना जा रहा है। वहीं चोटिल खिलाड़ी केएल राहुल फिलहाल पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन सके। टीम में धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे मध्यक्रम में विराट का साथ देंगे। रहाणे को WTC फाइनल में वापसी का जो मौका मिला था, वहां उन्होंने 86 और 46 रन की पारियां खेली थी। इसी प्रदर्शन की वजह से सेलेक्टर ने उन्हें बड़ा पुरस्कार देते हुए टीम का उपकप्तान बनाया है।
केएस भरत टीम में बरकरार, स्पिन तिकड़ी में नहीं है कोई बदलाव
विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत के ना होने की वजह से केएस भरत पर भरोसा कायम है। भरत के साथ ही ईशान किशन को दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में बरकरार रखा है, जिन्हें डेब्यू का इंतजार है। इसके बाद टीम में स्पिन गेंदबाज के रूप में आर अश्विन, रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे स्टार खिलाड़ी हैं।
पेस अटैक में शमी करेंगे आराम, सैनी और मुकेश कुमार को मिला चांस
टीम में तेज गेंदबाजी की बागडोर मोहम्मद सिराज की अगुवायी में होगी, क्योंकि अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। पेस अटैक में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज के साथ ही युवा गेंदबाज मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी होंगे। इन दोनों ही युवा तेज गेंदबाजों को रणजी में अपने शानदार प्रदर्शन का तोहफा दिया गया है। इस तरह से सेलेक्टर ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।
पूरा टेस्ट स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवड़, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट