Team India Opening Pair: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए इन दिनों सभी टीमें एक सटीक कॉम्बिनेशन की तलाश कर रही हैं। सभी टीमें अपने बेस्ट 11 को तैयार करने में जुटी हुई हैं। जिसमें मेजबान टीम इंडिया की भी रणनीति इस पर बनने लगी है। रोहित शर्मा एंड कंपनी 10 साल से चले आ रहे आईसीसी इवेंट्स के सूखे को खत्म करने के लिए बेकरार है, लेकिन यहां कुछ ऐसे पेंच फंस रहे हैं, जिनका समाधान जल्द से जल्द करने पर नजरें बनी हुई हैं।
रोहित शर्मा का जोड़ीदार कौन? गिल और ईशान हैं विकल्प
टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ा सवाल ओपनिंग जोड़ी को लेकर भी है। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा का नाम एक सलामी बल्लेबाज के रूप में तय है, लेकिन उनका जोड़ीदार कौन होगा, ये सबसे बड़ा सवाल है। केएल राहुल टीम में वापसी करते हैं, तो वो मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे, ऐसे में रोहित के पार्टनर के लिए दो युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन रेस में हैं।

ये भी पढ़े-Team India Batting Position No. 4: ODI वर्ल्ड कप 2023 में किसे मिलना चाहिए नंबर चार पर मौका?
शुभमन गिल या ईशान किशन, रवि शास्त्री और संदीप पाटिल के बीच भिड़ंत
शुभमन गिल और ईशान किशन दोनों ही पिछले करीब 8 महीनों से लगातार टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। दोनों ने कईं मौकों पर काफी शानदार प्रदर्शन भी किया है। ऐसे में किसी एक का चयन करना यहां काफी मुश्किल बन रहा है। इस बात की चर्चा टीम मैनेजमेंट में ही नहीं बल्कि बाहर भी हो रही है, जहां भारत के दो बड़े दिग्गज क्रिकेटर के बीच रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार को लेकर जबरदस्त बहस हो गई।
संदीप पाटिल ने लिया शुभमन गिल का पक्ष
भारत के लिए वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में कप्तान के साथ पारी की शुरुआत किसे करनी चाहिए इस बात को लेकर भारत के पूर्व कोच रहे रवि शास्त्री और भारत के पूर्व चीफ सेलेक्टर रहे संदीप पाटिल के आमना-सामना हो गया, जहां रवि शास्त्री ने ईशान किशन का पक्ष लिया, तो वहीं पाटिल गिल के पक्ष में दिखे।
स्टार स्पोर्ट्स पर एक शो के दौरान संदीप पाटिल ने कहा कि, “मैं शुभमन गिल के फॉर्म को देखते हुए रोहित के ओपनिंग पार्टनर के रूप में उन्हें चुनूंगा। मैं उस तर्क को समझता हूं जो रवि और एमएसके ने ईशान किशन के पक्ष में दिया। लेकिन टीम के लिए ये बहुत जरूरी है कि गिल-रोहित पारी की शुरुआत करे। मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि रोहित शर्मा बाएं-हाथ के ओपनिंग पार्टनर के साथ अधिक सहज होंगे। गिल को उनके साथ ओपनिंग करनी चाहिए।”
रवि शास्त्री दिखे ईशान के फेवर में, कहा- टीम में किसी भी खिलाड़ी ने नहीं खरीदकर रखी है कोई जगह
इस पर रवि शास्त्री बिल्कुल भी फेवर में नहीं दिखे और उन्होंने दो-टूक ये कह दिया कि किसी ने भी टीम में एक जगह को खरीदकर नहीं रखा है। उन्होंने कहा कि, “सैंडी की बात में पॉइंट है, लेकिन हमने भी किशन के अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में बात की। गिल के लिए 2023 शानदार रहा है। यहीं पर आपको खिलाड़ी की मानसिकता को देखना होगा। अगर शुभमन गिल को टॉप पर बल्लेबाजी करने के बजाय नंबर 3 या नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा जाए तो उन्हें कैसा महसूस होगा? टीम में कोई भी किसी भी पोजीशन का मालिक नहीं है। अगर विराट को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी है तो वह टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।”