Team India New Jersey Buy Online: कब, कहाँ और कैसे खरीदे टीम इंडिया की न्यू ODI, टेस्ट और T20I जर्सी? जानिए

How To Buy Team India New Jersey Online: टीम इंडिया के फैंस भारतीय टीम (पुरुष और महिला) की नई जर्सी एडिडास की आधिकारिक ऐप और वेबसाइट पर जा कर खरीद सकते है।

बता दे की टीम इंडिया की क्रिकेट की तीनों फॉर्मेट के लिए जर्सी चेंज हो गयी है। अब भारतीय टीम की किट स्पोंसर एडिडास है। एडिडास इंडिया ने 3 जून को भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी का खुलासा किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ एडिडास ने इस साल मई में किट स्पोंसरशिप के लिए पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।

Team India New Jersy

अब टीम इंडिया अपनी नई जर्सी में मैच खेलते हुए नजर आएगी। जिसमे पहला मुकाबला WTC के फाइनल से शुरू होगा। एडिडास और BCCI ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खेल के तीनो प्रारूपों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी का अनावरण किया।

टीम इंडिया की न्यू जर्सी का डिज़ाइन डिजाइनर आकिब वानी ने तैयार किया है। इसमें एडिडास ने तीनो प्रारूपों की नई जर्सी के कंधों पर अपनी आइकोनिक तीन-पट्टियां रखीं। एडिडास ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर भारतीय किट की कीमतों की घोषणा कर दी है और इसकी बिक्री 4 जून को रात 10 बजे से शुरू (Team India New Jersey Buy Online on Adidas) हो जाएगी। तो आइए जानते है की आप कैसे टीम इंडिया की न्यू जर्सी खरीद सकते है।

टीम इंडिया की नई जर्सी की कीमतें और कहां से खरीदें

क्रिकेट फैंस इंडिया टीम की नई किट खरीदने के लिए एडिडास की आधिकारिक ऐप और वेबसाइट पर जा सकते हैं। हालांकि, ऑनलाइन सेल 4 जून को रात 10 बजे से शुरू होगी, वहीं नई जर्सी की बिक्री देश भर के चुनिंदा एडिडास स्टोर्स में भी की जाएगी।

Get 50% Discount on CSK Mahi Number 7 Jersey

Team India New Jersey Adidas Price: बता दे की भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों प्रारूपों के लिए किट की कीमत 4,999 रुपये है। इसके अलावा, एडिडास ने ODI के लिए एक फैन जर्सी और प्रतिकृति जर्सी की घोषणा की, जिसकी कीमत क्रमशः 999 रुपये और 2,999 रुपये है। वहीं आधिकारिक पैंट प्रत्येक प्रारूप के लिए 4,599 रुपये के हैं।

टीम इंडिया की नई जर्सी कैसे खरीदें? (How Can Buy Team India New Jersey?)

नई किट ऑनलाइन खरीदने की प्रक्रिया यहां दी गई है-

  1. सबसे पहले आपको एडिडास की आधिकारिक https://www.adidas.co.in/Indian_cricket_team वेबसाइट या एडिडास ऐप पर जाना होगा।
  2. इसके बाद ऊपर की टैब पर, ‘कलेक्शन’ पर क्लिक करें और फिर ‘एडिडास * बीसीसीआई लोगो’ पर क्लिक करें।
  3. अब आप अपनी पसंदीदा किट (T20I, ODI, टेस्ट) चुनें, जिसमें पुरुष और महिला दोनों शामिल हैं।
  4. अपना पता भरें और भुगतान करें।
  5. पुष्टि के लिए एक आधिकारिक मैसेज/मेल भेजा जाएगा।

Get up to 70% Discount on Team India Jersey Click Here

Image Credit:- Adidas India Twitter A/c

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज