Team India Last ICC Event: भारतीय टीम ने 10 साल पहले आज ही के दिन जीता था अपना आखिरी आईसीसी खिताब, जानें कैसा रहा था फाइनल मैच

Team India Last ICC Event: क्रिकेट जगत का पावरआउस बन चुकी टीम इंडिया ने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने एक के बाद एक कईं बाइलेट्रल सीरीज जीती है, और अपने केबिनेट में विनिंग ट्रॉफी को ऐसा सजाया है कि जगह तक कम पड़ने लगी है। लेकिन यहां इंडियन क्रिकेट फैंस को इन वर्षों में एक कसक हमेशा रह गई… वो है आईसीसी इवेंट… टीम इंडिया के आईसीसी के टूर्नामेंट में सफल हुए कईं साल बित गए हैं… जहां आज यानी 23 जून को आईसीसी ट्रॉफी जीते हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं।

भारत के आईसीसी इवेंट जीते हुए हो चुके हैं 10 साल

On This Day India Won ICC Champions Trophy 2013: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना अंतिम आईसीसी खिताब ठीक 10 साल पहले 23 जून 2013 को जीता था, इसके बाद से एक के बाद एक आईसीसी टूर्नामेंट खेलते गए, जहां सबसे प्रबल दावेदार के रूप में भी उतरते लेकिन फाइनल लाइन को पार नहीं कर पाए। इस आईसीसी खिताबी सूखे के आज ठीक 10 बरस पूरे हो चुके हैं। और अब एक दशक पूरा होने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस को इस सूखे के खत्म होने का इंतजार है।

Team India Last ICC Event
Team India Last ICC Event

ये भी पढ़े- ASIA CUP 2023: पीसीबी ने फिर बदला रंग, हाइब्रिड मॉडल को अब किया रिजेक्ट, क्या पाकिस्तान के बिना ही होगा एशिया कप का आयोजन?

23 जून 2013 को आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट में मिली थी सफलता

भारत ने साल 2013 में 23 जून को जब महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में इंग्लैंड को रोमांचक मैच में हराकर खिताब को अपने नाम था। यहां इस जीत के साथ ही कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी आईसीसी के तीनों ही लिमिटेड ओवर्स के खिताब जीतने वाले पहले कप्तान बने थे।

अब हम भारतीय क्रिकेट टीम के आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट जीत की कहानी की तरफ चलते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल मैच खेला गया। यहां पर बारिश ने फैंस और खिलाड़ियों को काफी इंतजार करवाया और बारिश के चलते कईं घंटे खराब होने के बाद आखिरकार मैच शुरू हुआ, लेकिन इसे 20-20 ओवर का कर दिया गया। जहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया।

20 ओवर के मैच में भारतीय टीम बना सकी केवल 129 रन

महेन्द्र सिंह धोनी के धुरंधर टॉस हारने के बाद न्योता स्वीकारते हुए बैटिंग के लिए उतरे, जहां जबरदस्त फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी पारी शुरु करने आयी, लेकिन कुछ खास नहीं कर सके। विराट कोहली के 34 गेंद 43 रन, और शिखर धवन के 24 गेंदों में 31 रनों की मदद से सम्मानजनक स्कोर की नींव रखी, आखिर में विकेट की पतझड़ के बीच रवीन्द्र जडेजा ने 25 गेंद में 33 रन बनाकर टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 129 रन तक पहुंचा दिया।

ये भी पढ़े-MS Dhoni: दर्द से तड़पते रहे लेकिन टीम को चैंपियन बनाकर ही लिया दम, समर्पण की सच्ची मिसाल है माही, चेन्नई के सीईओ का बड़ा खुलासा

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को 5 रनों से दी मात

इसके बाद मेजबान इंग्लैंड की टीम बैटिंग करने आयी। लेकिन इंग्लैंड की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई और केवल 46 रन के स्कोर पर 4 विकेट गिर गए। इसके बाद भारत का पलड़ा भारी हो गया, लेकिन यहां से ओएन मोर्गन और रवि बोपारा ने इंग्लिश टीम की वापसी करवा दी, जिन्होंने 64 रन जोड़े। इंग्लैंड 17.2 ओवर में 110 रन बना चुकी थी, जो आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही थी। अंतिम 16 गेंद में केवल 20 रनों की जरूरत थी, लेकिन 18वें ओवर में ईशांत शर्मा ने दोनों ही सेट बल्लेबाज मार्गन और बोपारा को चलता कर भारत की वापसी करवा दी।

Team India Last ICC Event
Team India Last ICC Event

मोर्गन ने 30 गेंद में 33 रन और बोपारा ने 25 गेंद में 30 रन की पारी खेली। इनके आउट होने के बाद जोस बटलर को पहली ही गेंद पर जडेजा ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद आखिर में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने 5 रन से एक रोमांचक जीत अपने नाम की।

इंतज़ार हो गयी इंतज़ार की…आई ना एक भी ट्रॉफी ICC की… ये हमें क्या हुआ जो हम नहीं जीत पा रहे एक भी ICC ट्रॉफी!

CricInnings
For the Latest Update Join Our WhatsApp GroupClick Here
For the Latest Update Join Our Telegram ChannelClick Here

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News), Facebook, Twitter or Instagram पर फॉलो करें

Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज