Team India: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बिगुल बजने ही वाला है। भारत में 5 अक्टूबर से शुरु हो रहे इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमें मैदान में अपना सबकुछ दांव पर लगा रही है। वर्ल्ड कप में शामिल होने वाली 10 टीमें 19 नवंबर को होने वाले फाइनल मैच के खिताब को अपने नाम करने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। जिसमें मेजबान टीम इंडिया की दावेदारी सबसे मजबूत नजर आ रही है। रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने घर में होने वाले वर्ल्ड कप को हर हाल में अपना करना चाहती है।
आर अश्विन ने वनडे में वापसी पर दिखाया दम
टीम इंडिया वर्ल्ड कप की तैयारी में जोर-शोर से जुटी हुई है, जहां इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में टीम इंडिया वर्ल्ड से अपनी योजनाओं को अंतिम रूप दे रही हैं। इस सीरीज में भारतीय टीम में अनुभवी स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को अचानक से ही टीम में जगह मिली, जिसके बाद पहले दो वनडे मैच में इस दिग्गज गेंदबाज ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन के प्रदर्शन ने वर्ल्ड कप के लिए ठोका दांव
भारत के सबसे सफल टेस्ट ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन की वनडे फॉर्मेट में सरप्राइज एन्ट्री हुई, जहां उन्होंने इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 सफलताएं हासिल की। अश्विन ने इस सीरीज में अब तक 2 मैचों में 4 विकेट झटके हैं। जिसके बाद अब इस बात की चर्चा होने लगी है कि आर अश्विन को वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।
क्या अश्विन बन गए हैं वर्ल्ड कप स्क्वॉड के दावेदार?
तमिलनाडू के इस बेहद ही खतरनाक स्पिन गेंदबाज को टीम इंडिया की वर्ल्ड कप टीम में वापसी की संभावना से बिल्कुल भी इनकार नहीं किया जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी वजह हाल ही में आर अश्विन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के साथ ही उनका इंटरनेशनल क्रिकेट का बड़ा अनुभव है। इस फिरकी गेंदबाज को टीम को इसलिए भी टीम में शामिल करने की संभावना काफी प्रबल है क्योंकि वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है, जहां स्पिन ट्रेक विकेट होती है। इस विकेट पर अश्विन का गेंदबाजी करने में महारथ हासिल हो चुकी है। ऐसे में इस टूर्नामेंट में उनका खास इम्पेक्ट हो सकता है।
अक्षर या शार्दुल में से एक को बाहर कर अश्विन को मिल सकता है मौका
आर अश्विन लेफ्ट हैंड बैट्समैन के खिलाफ काफी अच्छे साबित हो सकते हैं, जो अपनी फिरकी में बाएं हाथ के बल्लेबाजों को फंसानें का माद्दा रखते हैं। अश्विन ने अब तक 115 वनडे मैचों में 155 विकेट झटके हैं। इतना ही नहीं वो जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। वैसे भी वर्ल्ड कप की टीम में शामिल अक्षर पटेल फिटनेस में जूझ रहे हैं, तो वहीं शार्दुल ठाकुर का भी फॉर्म इतना अच्छा नहीं दिख रहा है। तो कहीं ना कहीं टीम मैनेजमेंट अक्षर या शार्दुल में से एक को बाहर कर उनकी जगह पर अश्विन को टीम में शामिल कर सकता है।